Saiyaara:बहुत से स्टार किड्स ने इस साल डेब्यू किया लेकिन उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस ज्यादा कमाई नहीं कर पाई ना ही इतनी तारिक बटोरी है और उनको नकारात्मक रिएक्शन ही मिले है. लेकिन हाल ही में रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म ” सैयारा” ने सभी को हैरान करके रख दिया है. इस फिल्म में न्यूकमर अनीत पड्डा और अहान पांडे ने बहुत शानदार काम किया है. जब से फिल्म का ट्रेलर आया था तभी से लोगों में इस फिल्म का क्रेज बढ़ गया था. इसका क्रेज इतना बढ़ गया कि इसने एडवांस बुकिंग के मामले में सलमान खान की फिल्म सिकंदर को भी पीछे छोड़ दिया.

सैयारा फिल्म की कमाई हुई 300 करोड़ के पार
सैयारा फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ की कमाई से ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई के कमाई में बढ़ोतरी हुई. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने महज 10 दिनों में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने भी सबको हैरान कर दिया. फिल्म ने दमदार कमाई करने के बाद अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा के ओर आगे बढ़ रही है. 9 दिन में इस फिल्म ने 325 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ही यह फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.

सैयारा फिल्म की कमाई
पहले दिन – 22 करोड़
दुसरे दिन -26.25 करोड़
तीसरे दिन -36.25 करोड़
चौथे दिन – 24.25 करोड़
पांचवें दिन -25 करोड़
छवे दिन – 22 करोड़
सातवे दिन – 19.50 करोड़
आठवें दिन – 18.50 करोड़
नौवें दिन -27 करोड़
दसवें दिन -30 करोड़

अहान पांडे और अनीता पड्डा की “सैयारा” फिल्म ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है और फिल्म रिलीज होने के बाद से लगातार ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों का भी इस फिल्म को जमकर प्यार मिल रहा है. एक्ट्रेस के अलावा फिल्म के डायरेक्टर की भी जमकर तारीफ हो रही है क्योंकि उनके निर्देशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म के गानों पर भी जमकर रील वायरल हो रही है.
थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म”सैयारा”, “एक विलेन” और “आशिकी 2″ जैसी फिल्मों के लिए फेमस डायरेक्टर मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी. वहीं इनमें ” सैयारा” ने सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है और दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ” एक विलेन” ने 16.70 करोड़ की कमाई की थी, “आशिकी 2” ने 6.10 करोड़ रूपए. वहीं “सैयारा ” फिल्म ने 21 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है और अब तक 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है.
ओटीटी पर रिलीज की बात करें तो ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद मोहित सूरी की ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक दे सकती है और ऐसा बताया जा रहा है कि इससे नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म की राइट्स को खरीद लिया है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”