Saiyaara:बॉलीवुड की फिल्मों में जहां एक्शन फिल्मों का बोलबाला है, वहीं अब मोहित सूरी की फिल्म “सैयारा” ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पांस बहुत सरप्राइजिंग रहा. फिल्म में प्योर रोमांस ने बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ डाला और अब फिल्म की पहले दिन की कमाई ने इसे साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बना दी है.

लीड एक्टर्स को प्रमोशन से दूर रखा गया
बॉलीवुड में आहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म “सैयारा” ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से भर-भरकर प्यार मिल रहा है. मोहित सूरी की इस फिल्म ने आते ही जबरदस्त कमाई कर डाली. फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना मजबूत पकड़ बना लिया और आहान पांडे स्टारर इस फिल्म के लिए भारी भरकम भीड़ नज़र आई है.बहुत से जगह थियेटर्स में फिल्म हाउसफुल दिखाई दिए. वहीं इस फिल्म को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. सैयारा फिल्म के मेकर्स यश राज प्रोडक्शन ने फिल्म की मार्केटिंग में लीड एक्टर्स को प्रमोशन से दूर रखा है.

सैयारा फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड
मोहित सूरी की सैयारा फिल्म ने आते ही अपना जलवा दिखा दिया और यह साल की चौथी बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन देशभर में 20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इस फिल्म को दो चीजों से फायदा भी हुआ है जिसमें पहला यह है कि यह यश राज फिल्म्स की मार्केटिंग स्ट्रेटजी जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म के दो लीड्स को प्रमोशन का हिस्सा ही नहीं बनाया और लोगों को न्यूकमर्स को छिपाए रखा जिससे लोगों को डायरेक्ट थिएटर्स में इनकी केमेस्ट्री देखने को मिले और इसके साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तो सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया.

दर्शकों का मिला तगड़ा रिस्पांस
साल 2025 की फिल्म की बात करें तो इस साल छावा फिल्म ने 31 करोड़ रुपए की कमाई की, सिकंदर फिल्म ने 26 करोड़ रुपए की, हाउसफुल 5 फिल्म ने 24 करोड़ रुपए की वहीं मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने 20 करोड़ रुपए की. बड़ी ओपनिंग वाली तीनों फिल्मों की बड़ी बजट है और बड़े स्टार्स भी है जैसे कि विक्की कौशल, सलमान खान और अक्षय कुमार लेकिन सैयारा फिल्म न्यूकमर्स की फिल्म है और इसे दर्शकों द्वारा बहुत शानदार रिस्पांस भी मिला है. लगातार एक्शन जैसी फिल्मों के बाद कुछ नया और फ्रेस देखने को मिला जिसके चलते सैयारा को प्रॉफिट मिला. अब आगे देखना बाकी है कि इस फिल्म का जादू आगे भी बरकार रहता है या नहीं. लोगों को फिल्म में दोनों लीड एक्टर्स की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है और फिल्म के गानों ने भी लोगों की दिल छू लिया है. वहीं फिल्म की कास्टिंग की बात की जाएं तो इस फिल्म में आहान और अनीत लीड रोल में हैं इसके अलावा फिल्म में आलम खान, राजेश कुमार, गीता अग्रवाल शर्मा और वरूण बडोला भी नज़र आ रहे है.
ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!