Sunday, December 7, 2025

Rise & Fall में धनश्री वर्मा ने तलाक पर की बात! बोली-“मैंने उसको पहले ही छोड़ दिया…”

Must read

Rise & Fall: ओटीटी के रियालिटी शो‌ ” राइस एंड फाल” में नज़र आ रही धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपने तलाक पर खुलकर बात की है. वहीं शो में पवन सिंह के साथ धनश्री वर्मा का डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है इसके साथ ही बीच-बीच में पवन सिंह धनश्री वर्मा से फ्लर्ट करते भी दिखाई देते हैं. इन सभी के बीच ही धनश्री वर्मा ने हाल ही में ” राइस एंड फाल ” कंटेस्टेंट अरबाज पटेल से चहल संग अपने तलाक पर खुलकर बात की है. चहल और धनश्री के तलाक की बात करें तो उनका तलाक फरवरी 2025 में हुआ था जिसके बाद इस ख़बर ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी और चहल के फैंस ने जमकर धनश्री वर्मा को ट्रोल भी किया था.

धनश्री ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी

धनश्री वर्मा हाल ही में ओटीटी के रियालिटी शो‌ ” राइस एंड फाल” में दिखाई दे रही है और हाल ही उन्होंने एक कंटेस्टेंट से इस पर खुलकर बात की है. बता दें कि इसी साल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ था और शो में उन्होंने अब तक चुप्पी साधी थी और हाल ही में इस पर खुलकर बात कि क्यों कि लोग उनके पीठ पीछे बहुत सी बातें बना रहे थे. धनश्री वर्मा ने अपने तलाक पर बात करते हुए कहा -” जो भी बहस सोशल मीडिया या अन्य पर हो रही है वो सब बेसलेस है.”

Rise & Fall (photo credit -google)

धनश्री बोली वह चहल को पहले ही छोड़ चुकी थी

आगे धनश्री वर्मा ने कहा -” ये सब जो तलाक की बातें चल रही है वो लोगों ने बनाई है. मैंने उनको पहले की छोड़ दिया था.” आगे धनश्री वर्मा ने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा -” बाहर हमेशा लोग बाते बनाते रहते हैं , लेकिन जो अंदर महसूस होता है वो असली है. मुझे कई बार अपने संघर्षों से जूझना और उन्हें समझना पड़ा.”

Rise & Fall (photo credit -google)

धनश्री वर्मा और अरबाज के बीच यह बातचीत रेयर था क्योंकि कंटेस्टेंट्स सब भूल कर अपनी मन की बात कर रहे थे. शो जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे शो में प्रतियोगिता बढ़ती ही जा रही है. शो की बात करें तो इसमें कंटेस्टेंट को दो भागों में बांटा गया है एक है ” रूलर्स” और दूसरा है ” वर्कर्स”. इस शो को होस्ट अशनीर ग्रोवर धमाकेदार तरीके से होस्ट कर रहे हैं और यह शो अमेज़न प्राइम पर हर दोपहर 12 बजे स्ट्रीम हो रहा है. वहीं इसे सोनी टीवी पर रात को 10:30 बजे देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Anjali Raghav: जानें कौन हैं अंजलि राघव? जिन्होंने पवन सिंह के चलते छोड़ दी भोजपुरी इंडस्ट्री

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article