Sunday, December 7, 2025

Rise and Fall में पवन सिंह का जलवा! शो ने दी Bigg Boss 19 को टक्कर ट्रेड हुए कंटेस्टेंट

Must read

Rise and Fall:“राइज एंड फॉल”शो ने आते ही बहुत दमदार प्रदर्शन किया है और अपने शानदार कास्टिंग और यूनिक कान्सेप्स से दर्शकों का ध्यान अपने तरफ खीच लिया है. वहीं इस शो में पावर स्टार पवन सिंह भी नज़र आ रहे हैं जिसके चलते शो की लोकप्रियता और भी बढ़ी है वहीं यह शो सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को टक्कर देता हुआ दिखाई दे रहा है. शो के आते ही यह चारों तरफ सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रहा है.

Rise and Fall (photo credit -google)

बिग बॉस 19 को टक्कर दे रहा शो

बिग बॉस 19 देश का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो हुआ करता था और इसके प्रसारण के दौरान दर्शकों में बहुत एक्साइटेड देखने को मिलता था. शो के‌ खत्म होने के बाद दर्शकों में उदासी देखा जाता था और नए सीज़न की शुरुआत होने पर बहुत उत्साह देखने को मिला था. लेकिन अब शो की लोकप्रियता और दर्शको की दीवानगी दोनों ही कम हो गई है और पहली वाली बात नहीं रह गई है.

Rise and Fall (photo credit -google)

बिग बॉस का बैक टू बैक सीज़न बोरिग रहा है और सीज़न 19 में हाल और भी बुरा है वहीं इस सीज़न का सबसे बड़ा ड्राबैक है इसमें मौजूद कंटेस्टेंट्स जो इस शो को एंटरटेनिंग कम बोर ज्यादा बना रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के फीके पड़े बज को टक्कर देने ब्रैंड न्यू शो आया है और शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर इस शो को होस्ट कर रहे हैं और शो का नाम “Rise and Fall” रखा गया है.

Rise and Fall (photo credit -google)

“राइज एंड फॉल” शो कर रही शानदार प्रदर्शन

” राइज एंड फॉल” रियलिटी शो अपने पहले सीज़न में ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.इस शो में कंटेस्टेंट्स को दो समूहों में बांटा गया है – एक समूह जो आलीशान पेंटहाउस में रहेगा और दूसरा समूह जो बेसमेंट में मजदूरी करेगा. इस अनोखे कॉन्सेप्ट के साथ-साथ शो की मजबूत कास्टिंग भी इसकी सफलता का एक बड़ा कारण है. शो अपने यूनीक कांसेप्ट और दमदार कंटेस्टेंट्स के कारण बिग बॉस जैसे शो को टक्कर दे रहा है और इस शो की सबसे खास बात यह है कि शो में बेहद शानदार कास्टिंग की गई है और मेकर्स ने सिर्फ इंफ्लुएसर और उनकी मिलियन फालोइग पर बस ध्यान नहीं दिया है बल्कि ऐसे लोगों को शो में लिया है जो बेधड़क अपनी बातों को रखतें हैं.

ये‌ भी पढ़ें :Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस ने नए सीज़न की धमाकेदार वापसी! जानें अब और कहां होगा शुरू

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article