Sunday, December 7, 2025

Rise and Fall: शो में लगा डबल एडिक्शन का झटका! फिनाले से एक कदम पहले ही बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट

Must read

Rise and Fall: रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, और इस बीच डबल एविक्शन का बड़ा ट्विस्ट आया है. कॉमेडियन कीकू शारदा और के अलावा के और कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गया हैं, जिससे फैंस और कंटेस्टेंट्स दोनों ही भावुक हो गए हैं.कीकू शारदा अपने हंसमुख व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार कौन-सा कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर?

Rise and Fall (Photo credit -google )

शो में हुआ डबल एविक्शन

इस हफ्ते शो “राइज एंड फाल” में एलिमिनेशन राउंड में चार कंटेस्टेंट्स कीकू शारदा, आकृति नेगी, आदित्य नारायण और नयनदीप रक्षित को नामिनेट किया गया था. माहौल‌ पहले से तनावपूर्ण था लेकिन जब एक नहीं बल्कि दो लोगों को शो से बाहर जाना पड़ा तो सब दंग के दंग रह गए. पहले राउंड में रूलर्स ने वोट देकर कीकू शारदा को बाहर कर दिया वहीं इसके तुरंत बाद बेसमेंट में दूसरे कंटेस्टेंट में बाली, आरूष भोला और मनीषा रानी ने आदित्य नारायण के एलिमिनेशन का चुनाव किया. जब दोनों कंटेस्टेंट के बाहर जाने का नतीजा आया तो सभी की आंखें नम हो गई.

Rise and Fall (Photo credit -google )

फूट-फूट कर रोई धनश्री वर्मा

शो में आदित्य नारायण के बाहर होने पर धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल इमोशनल हो गए और धनश्री वर्मा फूट-फूट कर रोने लगी. आदित्य का अरबाज और धनश्री के साथ शो में बहुत अच्छा बान्डिग था और ऐसे में फिनाले से एक कदम पहले आदित्य नारायण का एविक्शन हुआ तो धनश्री वर्मा और अरबाज खुद को रोक नहीं पाएं.

Rise and Fall (Photo credit -google )

अब शो अपने फिनाले की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है और बच गए कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी बेहतरीन मुकाबला और बेहतरीन हो रहा है.डबल एविक्शन के बाद अब शो में अब आठ कंटेस्टेंट्स बचे थे – आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी, नयनदीप रक्षित, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल.रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीषा रानी और बाली भी शो से बाहर हो गए हैं, जिससे टॉप 6 फाइनलिस्ट तय हो गए हैं.

Rise and Fall (Photo credit -google )

बता दें कि शो “राइज एंड फॉल” की कहानी अन्य रियलिटी शोज से अलग है, क्योंकि यह शो दो वर्गों में विभाजित है – वर्कर्स और रूलर्स.वर्कर्स में आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित शामिल हैं, जबकि रूलर्स की भूमिका अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Pawan Singh: शादी के विवाद को लेकर हेडलाइंस में रहें 10 वीं पास पवन सिंह! जानें कैसे बनें पावर स्टार?

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article