Wednesday, July 2, 2025

RCB vs PBKS: आईपीएल में हारी विरोट कोहली की आरसीबी, बारिश के बीच जीती पंजाब किंग्स

Must read

RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 34 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से मात दे दी. मैच के दौरान बारिश हुई और इससे गेम प्रभावित हुआ जिसके चलते मैच को 14 ओवर का कर दिया गया और आरसीबी ने सबसे पहले बल्लेबाजी कर 95 रन बनाए जिसमें टिम डेविड ने 50 और रजत पाटीदार ने 23 रनों की पारी खेली.

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें अर्शदीप सिंह,चहल, हरप्रीत और मार्को यानसेन ने 2-2 विकेट झटके. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.

RCB vs PBKS

IPL के जन्मदिन पर हारी आरसीबी

आईपीएल के जन्मदिन के अवसर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार मिली. पंजाब किंग्स में 14 ओवर के मैच में आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया. सबसे पहले बल्लेबाजी करने आरसीबी गई और 95 रन बनाए जो पंजाब किंग्स में महज 12.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.

RCB vs PBKS

पंजाब किंग्स के जीत में प्लेयर्स का शानदार प्रदर्शन रहा जिसमें उन्होंने आरसीबी को कम स्कोर पर रोक दिया. पंजाब किंग्स ने मैच के लक्ष्य को पूरा करके प्वाइंट टेबल के दूसरे स्थान पर पहुंच गई है वहीं आरसीबी को घरेलू मैदान पर लगातार हार का सामना करना पड़ा और यह हार आरसीबी के लिए एक बड़ा झटका है.

RCB vs PBKS

वढेरा ने पलटा गेम का रूख

पंजाब किंग्स में 14 ओवर में 96 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया लेकिन पंजाब किंग्स की शुरुआत इतनी खास नहीं रही. दरअसल पंजाब किंग्स की मैच की तीसरी ओवर में 22 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद लगातार विकेट जाते रहे. प्रभसिमरन सिंह ने 23 रन बनाए, प्रियांश आर्य ने 16 रन बनाए, श्रेयस अय्यर ने 7 रन बनाए तो जोश इंग्लिश ने 14 रन बनाएं और आउट हो गए.

8 ओवर में पंजाब किंगका स्कोर 53/4 था इससे सभी को लगने लगा कि आरसीबी ही मैच कौ जीतेगी. लेकिन नेहाल वढेरा ने काउंटर अटैक किया और सारे गेम पलट के रख दी. उन्होंने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन कूटे जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके मारे. वढेरा के इस शानदार बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स की बल्ले-बल्ले हो गई और टीम हारने से बच गई.

ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article