RCB vs DC: आईपीएल 2025 का मैच आएं दिन दिलचस्प होने के साथ-साथ धमाकेदार भी होता जा रहा है. IPL 2025 के 24 वें मुकाबला में एक बार फिर दिल्ली कैप्टिल्स को जीत मिली है.
आरसीबी ने दिल्ली के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा हुआ था और इसके जवाब में दिल्ली ने महज़ 17.5 ओवर में ही यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. इस मैच में केएल राहुल ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते दिल्ली कैप्टिल्स 4 बार जीत का खिताब अपने नाम कर पाई है.

RCB को DC ने रौंदा
IPL 2025 के 24 वें मुकाबला में दिल्ली कैपटिल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया.बता दें की दिल्ली कैपिटल (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनके घरेलू मैदान में ही 6 विकेट से मात दें दी.
केएल राहुल ने इस मैच में नाबाद 93 रनों की पारी खेली और आरसीबी के लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच में अभी भी 13 गेंद बचें हुए थे. यह दिल्ली की चौथी जीत है और इस सीज़न में दिल्ली कैप्टिल्स बेहतर शानदार प्रदर्शन कर रही है.

केएल राहुल का बेहतरीन प्रदर्शन
IPL 2025 के 24 वें मैच में केएल राहुल ने बहुत दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 53 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के लगाए और 93 बनाकर नाबाद पारी खेली.दिल्ली कैपिटल्स अपनी शुरुआती पारी में लड़खड़ा गए थे और फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क मैच में कुछ खास नहीं कर पाएं थे. डुप्लेसिस महज ने महज़ 2 रन बनाए और यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए.
इसके बाद मैकगर्क 7 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पवेलियन लौट गए. अभिषेक पोरेल भी 7 रन बनाकर कुमार की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन बाद में केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली की पारी को संभाला और टीम को जीत की देहरी तक पहुंचाया.

RCB में ऐसा था प्रर्दशन
रजत पाटीदारी के कैप्टंसी में आरसीबी ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए इस दौरान फिलिप्स साल्ट और टीम डेविड बेहतरीन पारी खेली. जहां साल्ट ने 37 रनों की पारी में 17 गेंदों का मैच खेला तो वहीं 4 चौके और 3 छक्के भी कूटे.
वही टिम डेविड ने नाबाद 37 रन बनाए. वही विराट कोहली ने भी 14 गेंदों पर 22 रन बनाए. वही रजत पाटीदारी ने 25 रन बनाए.RCB की पारी ने साल्ट और डेविड ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और ताबड़तोड़ पारी खेल 163 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: बारिश के चलते रुका मैच तो कौन होगा चैम्पियन ट्रॉफी का विजेता? ये है ICC के नियम