Rashmika Mandana: बीते कुछ समय से अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, विशेषकर उनका नाम विजय देवरकोंडा के साथ जोड़े जाने की बाते हो. लगातार ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि दोनों साल 2026 की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि अभी तक न तो रश्मिका ने और न ही विजय ने इन खबरों की पुष्टि की है. वहीं अब रश्मिका ने इन अंदाज़ों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार उन्होंने क्या कहा?

शादी पर क्या बोली रश्मिका?
हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए रश्मिका ने कहा अपने आगामी फिल्मों और वर्कफ्रंट पर रिएक्शन दिया है उन्होंने कहा कि वह शादी की पुष्टि या खंडन नहीं करना चाहती, सही समय पर सब बताएंगी और फैंस या मीडिया के साथ साझा करने से पहले थोड़ा समय लेना चाहती हैं. वहीं अब अभिनेत्री के इस रिएक्शन के बाद शादी की अटकलें और भी तेज़ हो गई है.

फरवरी में करेंगे शादी?
फरवरी साल 2026 में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के बँधने की अटकलें कई समाचार स्रोतों में चल रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों की शादी उदयपुर में होगी और रश्मिका ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए शहर में जगह‑जगह देखी है .अक्टूबर 2025 में उनका सगाई समारोह हुआ, जिसकी खबरें काफी सुर्ख़ियों में थीं, लेकिन न तो उन्होंने और न ही उनके परिवार ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की . बाद में विजय की टीम ने बताया कि दोनों ने सगाई कर ली है और फरवरी 2026 में शादी करने की योजना बना रहे हैं.वही अभिनेत्री रश्मिका ने अभी तक इन खबरों को खारिज नहीं किया है, इसलिए इस बात की चर्चा और तेज़ हो गई है.

बता दें कि अभिनेता विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने “गीता गोविंदम” और “डियर कॉमरेड” जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, जिससे उनके बीच नजदीकी बढ़ी है .तब से दोनों के बीच रोमांटिक संबंधों की अटकलें लगातार सुनाई देती रहती हैं. अक्सर वे विभिन्न इवेंट्स में एक साथ दिखते हैं और छुट्टियों में भी साथ यात्रा करते देखे गए हैं. फिर भी दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:Dharmendra: अभिनेता धर्मेन्द्र की बिगड़ी तबीयत! हेमा मालिनी ने दिया अपडेट

