Sunday, December 7, 2025

Rasha Thadani: तेलुगू सिनेमा में धमाल मचाने को तैयार हैं राशा! पोस्ट करके दी जानकारी

Must read

Rasha Thadani:हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद अब तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रही है. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली तेलुगु फिल्म की घोषणा करते हुए एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह बाइक के साथ पोज देती नज़र आ रही है.

Rasha Thadani (Photo credit -google)

तेलुगू में धमाल मचाने को तैयार हैं राशा

अभिनेत्री राशा थडानी ने बॉलीवुड में फिल्म “आजाद” से डेब्यू किया था और अब वह तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पहली तेलुगु फिल्म की घोषणा की है, जिसमें वह बाइक के साथ पोज देती नज़र आ रही हैं. इससे पहले वह “उई अम्मा” गाने से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं.

Rasha Thadani (Photo credit -google)

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

अभिनेत्री राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शानदार पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह बाइक के साथ पोज देती नज़र आ रही हैं.उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नई शुरुआत, अनंत आभार.मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं.” राशा ने अजय भूपति को धन्यवाद देते हुए लिखा, “सर, इस अवसर के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. इस सफर को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.”

Rasha Thadani (Photo credit -google)

बता दें कि राशा थडानी की आगामी तेलुगु फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन उनके इस पोस्ट से साफ है कि वह कुछ नया और अलग करने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन अजय भूपति करेंगे, जो अपनी पहली फिल्म “आरएक्स 100” से ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. उनकी अन्य लोकप्रिय फिल्मों में “महा समुद्रम” और “मंगलावरम्” शामिल हैं. अजय एक अच्छे लेखक भी हैं और उनकी फिल्मों में हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है.

Rasha Thadani (Photo credit -google)

वहीं राशा थडानी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म “आजाद” से की, जिसमें उन्होंने अजय देवगन और डायना पेंटी के साथ काम किया.यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी और इसमें अमन देवगन ने भी डेब्यू किया था.अब, राशा अपनी पहली तेलुगु फिल्म के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:Govinda : अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबीयत! अचानक हुए घर पर बेहोश कराया गया अस्पताल में भर्ती

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article