Friday, July 25, 2025

Rakesh Roshan को हॉस्पिटल से किया गया डिस्चार्ज! पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Must read

Rakesh Roshan:हिंदी फिल्म जगत के मशहूर और जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन बीते दिनों अस्पताल में एडमिट थे. बताया गया कि उनके गर्दन में एंजियोप्लास्टी हुई थी जिसकी जानकारी खुद उनकी बेटी और ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने बताई थी. वहीं अब राकेश रोशन ने अस्पताल ने खुद अस्पताल से तस्वीर शेयर करके जानकारी दी है और इसके साथ ही उन्होंने फैंस को संदेश दिया है कि 45 साल के बाद अपने नियमित स्वास्थ्य की जांच कराना कितना आवश्यक है.

Rakesh Roshan (photo credit -google)

राकेश रोशन ने किया पोस्ट

बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन की बीते दिनों अस्पताल में भर्ती होने की अखर सामने आई थी, जहां उनके गर्दन में एंजियोप्लास्टी हुई थी. इस खबर की पुष्टि उनकी बेटी ने ही की. जिसके बाद राकेश रोशन ने खुद पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी शेयर की जिसमें उन्होंने जानकारी साझा की 45 साल की उम्र के बाद अपने हेल्थ की नियमित जांच करवाना बहुत आवश्यक होता है.

Rakesh Roshan (photo credit -google)

अस्पताल स्टाफ के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा -” ये हफ्ता वाकई में आंखें खोलने वाला रहा है. स्वास्थ्य जांच के दौरान हृदय सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी करने वाले डाक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी कराने का सुझाव दिया और इसके बाद हमें पता चला कि मस्तिष्क को जाने वाली मेरी दोनों कैरोटिड धमनियां 75% से ज्यादा ब्लाक्ड थी. इसके कोई लक्षण नहीं थे, जिसे नजरअंदाज करना संभावित रूप से ख़तरनाक हो सकता था और मैंने तुरंत खुद को अस्वीकार में भर्ती कराया और जो भी जरुरी प्रोसेस था वो करवाया.

Rakesh Roshan (photo credit -google)

हेल्थ को कही ये बात

राकेश रोशन ने अपने पोस्ट में बताया कि अब वह पूरी तरह से ठीक है और उन्होंने लिखा -” मैं अब पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गया हूं और जल्द ही अपने वर्क आउटपर वापस आने की उम्मीद करता हूं मुझे उम्मीद है कि यह दूसरों को अपने स्वास्थ्य को सीरियसली लेने की प्रेरणा देगा. स्पेशली जहां हृदय और दिमाग का मामला है. इन दोनों का ध्यान रखना खासकर 45-50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बहुत आवश्यक है.” राकेश रोशन के इस पोस्ट पर प्रशंसकों ने उनका वेलकम किया और उनके सेहत और रिकवरी और खुशी की दुआ करते हैं.

ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article