Rajkumar Rao:बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजकुमार राव एक पुराने कानूनी विवाद में फंस गए हैं, जिसमें उन्हें जालंधर कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा. हालांकि अब उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है. यह मामला उनकी साल 2017 की फिल्म ” बहन होगी तेरी” से जुड़ा है जिसमें एक सीन को लेकर विवाद हो गया था तो चलिए इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करते है कि आखिरकार क्या है पूरा मामला?

जानें क्या है पूरा मामला?
यह मामला साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ” बहन होगी तेरी” से जुड़ा हुआ है. फिल्म में एक सीन और उससे जुड़े एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया था और आरोप है कि फिल्म के एक सीन में भगवान शिव के रूप में अभिनेता राजकुमार राव को बाइक पर बैठे हुए दिखाया गया था, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी और यह मामला अब आठ साल बाद फिर से चर्चा में आया है, जब राजकुमार राव को जालंधर कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा. फिल्म ” बहन होगी तेरी ” में राजकुमार राव का भगवान शिव के रूप में बाइक चलाने वाला सीन विवाद का केंद्र बना था और आरोप लगाया गया था कि इस सीन से हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और इस मामले में राजकुमार राव को कोर्ट में पेश होना पड़ा और उन्हें जमानत मिल गई है. राजकुमार राव को आठ साल पुराने इस मामले में जालंधर कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा था और इसकी सुनवाई आज 30 जुलाई को होने वाली थी.

इस सीन पर जताई गई थी आपत्ति
फिल्म ” बहन होगी तेरी ” फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था जिसमें अभिनेता राजकुमार राव ने भगवान शिव के रूप में बाइक पर बैठे हुए दिखाया गया था और इस सीन को लेकर एक स्थानीय शिवसेना नेता ने आपत्ति जताई थी और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के बाद राजकुमार राव, निर्देशक नितिश कक्कड़ निर्माता अमूल विकास मोहले और सह- कलाकार श्रुति हासन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और अब आठ साल बाद इस मामले में राजकुमार राव को जालंधर कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा और उन्हें जमानत मिल गई है.

अभिनेता को मिली जमानत
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने एक पुराने कानूनी विवाद में जालंधर कोर्ट से जमानत मिल गई है और यह मामला उनकी 2017 की फिल्म ” बहन होगी तेरी” से जूड़ा है, जिसके एक सीन को लेकर विवाद शुरू हो गया था और आरोप यह था कि भगवान शिव के रूप वह बाईक चला रहे थे जिससे धार्मिक भावनाओं का आहत हुई. राजकुमार राव ने कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा और फिर उन्हें जमानत मिली. इस विषय पर राजकुमार राव के टीम से कोई भी जानकारी नहीं शेयर की गई है और इसपर उन्होंने अपनी चुप्पी साधी हुई है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो राजकुमार राव जल्द ही पिता बनने वाले हैं और उनकी पत्नी पत्रलेखा प्रेगनेंट हैं और इसी खुशी के मौके पर हाल ही में अभिनेता ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर ( गोल्डन टेंपल) में जाकर आशीर्वाद लिया. फिल्मों की बात करें तो राजकुमार राव जल्द ही “टोस्टर” नाम की फिल्म में नज़र आएंगे. इससे पहले वो इस साल ” भूल चुक माफ” और “मालिक ” जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!