Sunday, July 13, 2025

Rajkumar Rao और Patralekha ने पोस्ट किया पेरेंट्स बनने की न्यूज! फैंस ने दी बधाई

Must read

Rajkumar Rao: हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर किया है जिसमें उन्होंने शेयर कर जानकारी दी कि वह जल्द ही माता – पिता बनने वाले है. यह खुशखबरी सुनकर लोगों में उत्साह भर गया है सभी सोशल मीडिया पर उन्हें शत दे रहे है.

Rajkumar Rao (Photo credit -google)

पेरेट्स बनने जा रहे हैं राजकुमार और पत्रलेखा

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खुशखबरी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह जल्द ही मां-बाप बनने वाले है. इस न्यूज़ के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड के कई सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा की इस गुड न्यूज ने फैंस के बीच काफी एक्साइटेड हैं और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बंधाई दे रहे हैं. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में बहुत पसंद की जाती है और अब उनके लाइफ का नया चैप्टर भी शुरू होने जा रहा है.

Rajkumar Rao (Photo credit -google)

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने पालन के साथ एक खूबसूरत पेस्टल रंग की फोटो की जिसमें लिखा है “बेबी ऑन द वे” लिखा है. राजकुमार राव ने इस फोटो के एक छोटा सा कैप्शन लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि वह “उत्साहित ” और साथ ही रेड हार्ट वाली इमोजी शेयर की.

Rajkumar Rao (Photo credit -google)

राजकुमार और पत्रलेखा की लव स्टोरी

राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्टोरी की बात करें तो यह बेहद स्पेशल है रिपोर्ट की मानें तो उनकी मुलाकात एक दशक पहले हुई थी और साल 2014 में फिल्म “सिटीलाइट्स” में साथ काम करने के बाद उनका प्यार और भी गहरा हो गया. राजकुमार राव ने पहली नज़र में ही पत्रलेखा से प्यार हो गया था. साल‌ 2021 में राजकुमार ने पत्रलेखा को प्रपोज किया था. 15 नवंबर को चंडीगढ़ में दोनों ने सादगी भरी शादी की. पत्रलेखा ने बंगाली कविता वाली लाल साड़ी पहनी, और राजकुमार हाथी दांत रंग के कपड़ों में जंच रहे थे. राजकुमार ने एक इंटरव्यू में कथित तौर पर बताया कि पत्रलेखा ने उन्हें मुंबई में कभी अकेलापन महसूस नहीं होने दिया. उन्होंने आगे कहा कि -” मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे साल 2010 में पत्रलेखा मिलीं और 15 साल से 11 साल डेटिंग और 3 साल शादी के बाद वह मेरी सबसे बड़ी ताकत है.”

लोगों ने दी बधाई

राजकुमार राव और पत्रलेखा के पेरेंट्स बनने की खबर सुनकर फैंस और बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हे बंधाई दी है.कयोज ने लिखा “मुबारकबाद “, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने लिखा -” वाह”, हुमा कुरैशी ने लाल दिल वाली इमोजी बनाया, तृप्ति डिमरी ने लिखा -” बधाई हो”, नेहा धूपिया ने लिखा -” बधाई हो आप लोगों को”, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर ने भी लाल दिल वाली इमोजी बनाई”,लारा दत्ता भूपति ने लिखा -” बधाई हो”, स्मृति इरानी ने लिखा -” बधाई हो”, सोहा अली खान ने कहा -” बधाई हो ऐसी खुशखबरी इंतजार नहीं कर सकती”, वामिका गब्बी ने स्माइल इमोजी बनाई, सुनील ग्रोवर ने लिखा -” बधाई.”

ये ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article