Raja Raghuwanshi:राजा रघुवंशी की हत्या ने बीते दिनों पूरे देश को आश्चर्यचकित कर दिया है. मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा के मृत्यु के बाद हर घर में इस घटना के बाद उनकी पत्नी सोनम की जीवित मिलने की कामना कर रहा था. सोनम हाल ही में यूपी के गाजीपुर में जिंदा पाई गई है लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने सबको हिला के रख दिया. इस केस में छानबीन होने के बाद यह सामने आया है कि राजा रघुवंशी के मौत के पीछे और कोई नहीं बल्कि उनकी ही पत्नी सोनम है. वहीं इस खबर के बाद सभी एक ज़हन में एक ही सवाल उठ रहा है कि सोनम ने अपने पति के हत्या क्यों?

कैसे हुई सोनम और राजा की शादी?
सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी के शादी से पहले दोनों परिवार एक दूसरे को जानते नहीं थे और दोनों के परिवार की मुलाकात बहुत ही रोचक तरीके से हुई थी. इंदौर में दोनों के परिवार अपने-अपने बच्चे के लिए अपने ही समाज के लड़का लड़की की तलाश कर रहे थे और इसी बीच रघुवंशी समाज के लोग रामनवमी पर एकत्रित होते हैं और बच्चों की जानकारी पर्ची पर लिख देते हैं. इसमें लड़की या लड़के की उम्र,नाम, पढ़ाई और काम संबंधित जानकारी लिखी होती है और ऐसे ही सभी का बायोडाटा तैयार किया जाता है. ऐसे ही दोनों परिवारों की मुलाकात एक दूसरे से होती है और सब सही लगने पर बात शादी तक पहुंच जाती है.

सोनम ने क्यों किया अपने पति का हत्या?
शादी से पहले सोनम अपने ही पिता के प्लाईवुड कंपनी में बतौर एचआरडी काम करती थी और पिता की तबीयत ठीक न होने पर उनका बिजनेस उनका बेटा और सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी चलाता था. इसी कंपनी में राज कुशवाहा पहले से ही काम करता था और ऐसा बताया जा रहा इसी दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई और नजदिकियां बढ़ी.

सोनम और राजा रघुवंशी के शादी के बाद दोनों कश्मीर जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के वज़ह से उन्होंने प्लान बदल दिया. इसके बाद सोनम ने मेघालय जाने का प्लान बनाया लेकिन राजा रघुवंशी तैयार नहीं थे. राजा रघुवंशी के घरवाले भी वहां जाने से मना कर रहे थे लेकिन उसकी पत्नी ने हत्या का साजिश रचा था जिसके चलते 20 मई को उसने टिकट करवा ली और अब राजा के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा और उसे मजबूरन मेघालय जाना पड़ा. दोनों जब मेघालय पहुंचते हैं तो वहां राज और सोनम मिलकर पहले से ही राजा के मर्डर की प्लानिंग किए रहते हैं हालांकि राज वहां गया नहीं था लेकिन फोन से सोनम से संपर्क रखता था. हनीमून के दौरान मौका मिलते ही सुपारी किलर विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद ने मिलकर राजा की हत्या की और उसकी लाश को खाई में फेंक दिया.

Call details से हुआ खुलासा
पुलिस ने सोनम रघुवंशी की कॉल डिटेल की जांच की जिससे यह पता चला कि वह एक व्यक्ति से लगातार संपर्क करती थी और उससे उसके प्रेम संबंध थे. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने शिलांग में हथियार लिए थे और हत्या के बाद राजा की टी-शर्ट, मोबाइल और हथियार स्कूटर की डिक्की में रखकर फेंक दिए थे. पुलिस को शक था कि अगर सोनम की भी हत्या हुई होती तो हथियार शव के पास होता लेकिन यह हथियार अलग जगह मिले जिससे यह पता चला कि सोनम की हत्या नहीं हुई बल्कि वह इसे में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:Health Tips: गर्मियों में सेहत का खजाना है फलों का राजा आम, पढ़ें इसके बेहतरीन फायदे