Tuesday, August 26, 2025

Rahul Gandhi का “वोट चोरी” मुद्दे पर बयान आया सामने! बोले -” जानता जाग गई है..”

Must read

Rahul Gandhi:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में वोट चोरी को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लापता वोट लिखकर एक बॉलीवुड फिल्म का वीडियो शेयर किया है और उन्होंने लिखा है की चोरी चोरी, चुपके चुपके अब और नहीं, जनता जाग गई है. कांग्रेस ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक्स ( पहले ट्विटर) पर लिखा है कि आपके वोट की चोरी, अधिकारों की चोरी है. आइए हम सब मिलकर वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने अधिकारों को बचाएं.

Rahul Gandhi (photo credit -google)

चोरी चोरी, चुपके-चुपके……
अब और नहीं, जनता जाग गई है.

राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

राहुल गांधी की ओर से जारी किए वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस थाने में यह करते हुए दिखाई दे रहा है किसका वोट चुरा लिया गया है. वह अधिकारियों से कहता है कि लाखों वोट चुराई जा रहे हैं और इसमें पुलिसकर्मी है सोचना पड़ जाते हैं कि क्या उनका वोट चुराया गया है. 1 मिनट के लंबे वीडियो का शीर्षक “लापता वोट ” है. इस हाल ही में आई एक फिल्म के शीर्षक से लिया गया है और उस फिल्म का शीर्षक “लापता लेडिज ” था.

Rahul Gandhi (photo credit -google)

बुधवार को जारी किया वीडियो

कांग्रेस ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे फर्ज़ी वोट डाले जा रहे हैं. वीडियो में एक परिवार को मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है जिसमें दो व्यक्ति उन्हें बता रहे हैं कि उनके वोट पहले से डाले जा चुके हैं और लास्ट में दोनों व्यक्ति फर्जी वोट डालते हैं, तथा मैच पर बैठे एक अधिकारी को अंगूठा दिखाते हैं जिसकी मेज पर चुनाव चोरी आयोग के डिस्प्ले प्लेट लगी हुई है.

कांग्रेस नया दावा किया है कि वह चोरी उसके लिए करो या मरो का मुंडा है और उसने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने आरोपों को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक रोड में घोषणा की है. कांग्रेस ने लोगों के लिए एक वेबसाइट शुरू किया है जिसमें वह पंजीकरण कर सकते हैं और वोटी चोरी के खिलाफ चुनाव आयोग से जवाब देने की मांग कर सकते हैं. इसके साथ में डिजिटल बनाना सूची की मांग के प्रति समर्थन व्यक्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article