Prajakta koli: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और Mismatched फेम Prajakta koli हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड Vrishank के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. दोनों ने कर्जत, महाराष्ट्र में 25 फरवरी को शादी कर ली. दोनों के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, बता दें कि जहां Prajakta koli एक्ट्रेस, इनफ्लुएंसर और कंटेंटक्रिएटर है वहीं उनके वृषांक पति नेपाली वकील है. दोनों ही अलग-अलग फिल्ड से ताल्लुक रखते हैं और इनकी लव स्टोरी भी बड़ी दिलचस्प है तो चलिए ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ दोनों के लव स्टोरी को जानते हैं –

Prajakta koli और Vrishank की Love story
प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल की प्रेम कहानी साल 2011 में शुरू हुई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त ने कराई थी. उस समय वृषांक 22 वर्ष के थे, वहीं प्राजक्ता कोली सिर्फ 18 साल की थी. दोनों को पहली मुलाकात में ही एक दूसरे से कनेक्शन महसूस हुआ था. सबसे पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार की शुरुआत.दोनों ने अपने रिश्ते को धीरे-धीरे पक्का किया और अब 13 साल बाद शादी के बंधन में बंध गए. दोनों का प्यार और समर्पण एक बेहतरीन उदाहरण है कि सच्चे रिश्ते समय के साथ और भी मजबूत होते है.

नेपाली वकिल है Vrishank
Vrishank पेशे से एक वकील हैं और उन्होंने अपने पेशेवर जीवन में सफलता हासिल की है. Prajakta koli और उनके लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप को एक खूबसूरत मोड़ मिला है. इस कपल ने एक-दूसरे के साथ अपना प्यार और विश्वास बनाए रखते हुए शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया.

इनफ्लुएंसर, अभिनेत्री और कन्टेंट क्रिएटर है Prajakta
वहीं प्राजक्ता कोली एक यूट्यूबर है और उनका Mostlysane नाम से Youtube पर चैनल है जो बहुत पॉपुलर हैं, इसके अलावा उनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फॉलोइंग हैं. उनके चैनल पर लाखों फॉलोअर्स हैं, और वह अपनी मजेदार और रियलिस्टिक कंटेंट के लिए जानी जाती है. उनके videos यूथ के बीच में काफी फेमस हैं.

यूट्यूब के अलावा, प्राजक्ता ने वेब सीरीज Mismatched और फिल्म Jug Jug Jeeyo जैसी हिट प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुकी है. हाल ही में उन्होंने अपनी बुक भी लॉन्च की थी जिसको लेकर वह बहुत इमोशनल हो गई थी.
ये भी पढ़ें :Mahakumbh 2025 का हुआ समापन, CM योगी ने धन्यवाद कर कही ये बात