Politics:कांग्रेस के एक विधायक ने पीएम मोदी के रिटायर होने के बाद नितिन गडकरी को अगला प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है. इसमें उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद पद छोड़ते है तो नितिन गडकरी पीएम के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. बता दें कि एक कांग्रेस विधायक और कोई नहीं बल्कि मोहन भागवत है. इसके बाद कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा था कि मोहन भागवत का इशारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर है.
गडकरी पर कांग्रेस विधायक की टिप्पणी
कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्ण कर्नाटक के सागर विधानसभा से विधायक हैं. गोपालकृष्ण ने नितिन गडकरी को अगला प्रधानमंत्री बनाने की वकालत की है. गोपालकृष्णा ने बयान में कहा कि अगर भागवत 75 साल में रिटायरमेंट वाली बात के हिसाब से पीएम मोदी हटते है तो नितिन गडकरी को आगला प्रधानमंत्री पद के लिए सही विकल्प रहेंगे. बेलूर गोपालकृष्णा ने यह भी कहा कि गडकरी को देश के गरीबों की ज्यादा फिक्र है.
गोपालकृष्णा ने की गडकरी की तारीफ
गोपालकृष्णा ने तारिफ करते हुए कहा कि उन्होंने सड़क निर्माण और राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह आम आदमी के लोगों की समस्याओं को भी समझते हैं. गोपालकृष्णा ने यह भी कहा कि गडकरी को देश के गरीब लोगों को चिंता है. उन्होंने तारिफ करते हुए बताया कि गडकरी तारिफ करते हुए कहा कि उन्होंने सड़क निर्माण और राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह पीएम पद के लिए मजबूत दावेदार हैं.

येदुरप्पा का दिया उदाहरण
कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्ण ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने 75 साल की उम्र पूरा करने के बाद बीएस येदुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था लेकिन अब यह नियम पीएम नरेंद्र मोदी पर लागू नहीं होता है. गोपालकृष्ण ने कहा कि भाजपा को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की इच्छा का सम्मान करना चाहिए और पीएम पद पर भी यही फार्मूला लागू करना चाहिए. आगे गोपालकृष्णा ने देश की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई है और कहा है कि गरीब लोगों की संख्या बढ़ रही है जबकि अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश का धन कुछ लोग के हाथ में जा रहा है, जो एक बड़ी समस्या है. यही सब देखते हुए गडकरी को पीएम पद के लिए उम्मीदवार बताया गया.
ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात

