Sunday, December 7, 2025

Politics: चिदंबरम का पीएम मोदी पर हमला! बोले-” प्रधानमंत्री ने जो बात मुझपर थोपीं है, वो पूरी तरह गलत है….”

Must read

Politics: कांग्रेस के नेता पी. चीदंबरम ने गुरुवार को पीएम मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने पीएम के 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद तत्कालीन सरकार पर पाकिस्तान पर हमला ना करने का आरोप लगाया था. पी. चीदंबरम ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो बातें उनकर थोपीं है वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने यह बात सोशल मीडिया ( एक्स) पर पोस्ट करते हुए कहा -” माननीय प्रधानमंत्री ने जो तीन बातें कही हैं , वो तीनों गलत है , बहुत गलत है. दुख की बात यह है कि उन्होंने कल्पना की और उन्हें मेरे नाम से जोड़ दिया. “

Politics (Photo credit -google)

जानें क्या कहा था पीएम मोदी ने?

बुधवार को एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि 26/11 के हमलों के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने विदेशी दबाव में आकर सेना को कार्रवाई करने से रोक दिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवाद के सामने कमजोरी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा -” मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी ही नहीं, बल्कि सबसे जीवंत शहरों में से एक है. इसी वजह से आतंकियों ने 2008 में मुंबई को निशाना बनाया. उस समय की कांग्रेस सरकार ने आतंक के सामने कमजोरी और समर्पण का संदेश दिया.” उन्होंने आगे सवाल किया कि आखिर किसके दबाव में सेना को रोका गया और यह फैसला किसने लिया?

Politics (Photo credit -google)

पीएम मोदी को चितंबरन का जवाब

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं जैसा प्रधानमंत्री कह रहे हैं. उन्होंने कहा -” प्रधानमंत्री ने जो कहा वह मेरे शब्द है ही नहीं. यह निराशाजनक है कि उन्होंने मेरी बात की गलत व्याख्या की.” बता दें कि 1 अक्टूबर को एक समाचार चैनल से बातचीत में पी. चिदंबरम ने उस समय की घटनाओं को याद किया और उन्होंने बताया कि 26/11 हमलों के बाद भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव था, खासकर अमेरिका गृह विभाग की ओर से और उन्होंने कहा कि भारत में सैन्य कार्रवाई के बजाय कूटनीतिक रास्ता चुना है जिससे स्थिति और न बिगड़े . चिदंबरम ने कहा कि 30 नवंबर 2008 को उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल के इस्तीफे के बाद जिम्मेदारी संभाली थी और हमलें के तुरंत बाद कई अहम बैठके हुई और निर्णय हुआ कि पाकिस्तान पर हमला न करके अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाया जाए.

एक्स पर उन्होंने लिखा -माननीय प्रधानमंत्री के शब्दों को उद्धृत करता हूं (जैसा कि टाइम्स ऑफ इंडिया में रिपोर्ट किया गया है): “….ने कहा है कि भारत 26/11 के बाद जवाब देने के लिए तैयार था, लेकिन कुछ देशों द्वारा डाले गए दबाव के कारण, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत के सशस्त्र बलों को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया.” बयान के तीन भाग हैं, और उनमें से प्रत्येक गलत है, बहुत गलत है. यह पढ़कर निराशा होती है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने इन शब्दों की कल्पना की और उन्हें मेरे ऊपर डाल दिया.

Politics (photo credit -google)

मुंबई पर आतंकी हमला और राजनीतिक तकरार

पीएम मोदी के बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज़ हो गई है और भाजपा कांग्रेस पर ” कमजोरी दिखाने” का आरोप लगा रही है, जबकि कांग्रेस इसे प्रधानमंत्री की तरफ से ” गलत बयान गढ़ना” बता रही हैं. बता दें कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई हमलों में आतंकियों ने मुंबई में बहुत से जगहों पर हमला किया था और इसमें ताज महल पैलेस होटल, रेलवे स्टेशन और कैफे को निशाना बनाया था और इस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हुए थे.

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article