Tuesday, August 26, 2025

Pm Modi के बयान से डरा पाक! शहबाज सरकार बोली “अब हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए”

Must read

Pm Modi:भारत पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम सम्बोधन में साफ कर दिया कि पाकिस्तान कों किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद पर तथा POK पर. दरअसल आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान चारो तरफ से घिर चूका है. आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने साफ कर दिया की बैकफुट पर नहीं जायेंगे हर वार का जवाब उसी भाषा में देबे की फुल प्लानिंग भारत सरकार तथा भारतीय सेना द्वारा कर लिया गया है. चारो तरफ से घिरने के बाद अब पाकिस्तान सरकार के तरफ से बयान आया है कि पाकिस्तान का आतंकवाद से कोई रिस्ता नहीं है. यह सफाई पाकिस्तान ने तब दिया जब वों हर मोर्चे पर आतंकवाद के मुद्दे पर घिरता नजर आया.

Pm Modi

आतंकवाद से रिस्ता तोड़ दिए: ख़्वाजा आसिफ

आंतकवाद के मुद्दे पर चौतरफा घिरने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जियो टीवी कों दिए एक इंटरव्यू में साफ साफ कहा कि अब हमने आतंकवाद से सारे रिस्तेदार तोड़ लिए है. आपको बता दे कि इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री में कहा कि दुनिया के देश पाकिस्तान आकर जांच कर लें कि यहां आतंकवादियों के कैंप हैं या नहीं. हमने तो आतंकवाद से सालों पहले अपने रिश्ते-नाते सब तोड़ दिए हैं. इस बयान से पाकिस्तान यह साबित करना चाह रहा कि पाकिस्तान आंतकवाद का पोषक नहीं है यह सिर्फ पाक इसलिए बोल रहा क्यों कि भारत का साथ आतंकवाद से निपटने के लिए चौतरफा मिल रहा है.

Pm Modi

न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत:PM मोदी

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम सबोधन में यह स्पष्ट कर दिया कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा साथ ही उन्होने पाकिस्तान कों सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भारत पर अगर आतंकी हमला हुआ तो भारत. कभी चुप नहीं बैठेगा. आपको बता दे कि आगे पीएम से यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है.प्रधानमंत्री मंत्री ने सम्बोधन के दौराना आगे यह भी कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं.

Pm Modi

एस जय शंकर भी पाकिस्तान कों दे चुके है संदेश

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनज़र सऊदी अरब ने अपने उप विदेश मंत्री आदिल अलजुबैर कों भारत भेजा उन्होंने भारत के विदेश एस जयशंकर से दिल्ली में मुलाक़ात भी की मुलाक़ात के दौरान ही भारत ने अपना रुख साफ कर दिया. आपको बता दे की विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत ईरान के उच्चस्तरीय दल कों भी सम्बोधित किया था. उच्चस्तरीय दल कों सम्बोधित करने के दौरान विदेशमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने बर्बरतापूर्ण हमला किया था.इस घटना के बाद सात मई, 2025 को हमने सीमा पार स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है.हमारी कार्रवाई नपी-तुली थी. हमारी कोई मंशा नहीं है कि हालात को और बिगाड़ा जाए. लेकिन अगर हम पर सैन्य आक्रमण होता है तो इसमें कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि उसका बहुत ही करारा जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Pahalgam Attack पर पीएम मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश,कहा मिट्टी में मिलाने का समय आ गया

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article