Pm Modi:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जीएसटी काउंसिल के टैक्स में सुधार किया है और इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. अब चार स्लैब्स के जगह सिर्फ पांच और 18 फीसदी के दो ही जीएसटी स्लैब होंगे. इसके साथ ही अब आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स को फ्री कर दिया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ही एक फोन कॉल से ही जीएसटी का पूरा तस्वीर बदल गया है.

पीएम मोदी के फोन कॉल ने बदली जीएसटी की तस्वीर
निर्मला सीतारमण ने अपनी टीम के साथ मिलकर मौजूदा चार जीएसटी स्लैब से आने वाली चुनौतियों से जुड़े मुद्दों की पहचान करके काम शुरू कर दिया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर याद दिलाया कि जब वह वित्त वर्ष 2025-2026 का बजट तैयार कर रही थी तो पीएम मोदी ने पूछा था -” आप जीएसटी के ऊपर कर रही है न काम? ” पीएम मोदी के साथ चर्चा के बाद निर्मला सीतारमण ने जीएसटी से संबंधित सभी चीजों की जानकारी शुरू कर दी और न सिर्फ टैक्स रै टैक्स स्लैब बल्कि इस सिस्टम को व्यवसायों, विशेषकर छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

पीएम मोदी को लेकर ये बोली निर्माला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर जीएसटी सुधारों पर काम शुरू हुआ. दिसंबर 2024 में जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले पीएम मोदी ने उन्हें फोन कर कहा -” एक बार आप जीएसटी देख लो, कारोबारियों के लिए सब्सिडी बनाओ और रेट्स पर इतने सारे कन्फ्यूजन क्यों है?” इसके तुरंत बाद बजट में इनकम टैक्स राहत उपायों पर चर्चा के दौरान , पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फिर याद दिलाया -” आप जीएसटी के ऊपर कर रही है ना काम..”

उन्होंने आगे कहा -” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनने के बाद मैंने यह फैसला लिया है कि आठ साल पूरे होने पर हम जीएसटी से संबंधित सभी चीजों की गहन समीक्षा करें, न सिर्फ रेट्स की, न सिर्फ स्लैब की संख्या की , बल्कि इस नजरिए से भी देखे कि कोई व्यवसाय लघु या मध्य व्यवसाय इसका किस प्रकार से सामना करेगा…..”

वित्त मंत्री ने पीएम को दी जानकारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि एक फरवरी 2025 से लेकर 15 मई तक हम यह स्टडी, रिव्यू करते रहे. उन्होंने आगे कहा -” मई के मध्य में, जब मैं पहली कट-ऑफ पर काम पूरा कर चुकी थी, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गई और उन्हें बताया कि हम किसी फार्मूलेशन के करीब हैं, जो एक प्रस्ताव हो सकता है और मैंने उनसे समय देने का अनुरोध किया जिससे मैं उन्हें जानकारी दे सकूं और उन्होंने मुझे समय दिया और मैंने फिर उन्हें सारी जानकारी दी.”
ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 का हुआ समापन, CM योगी ने धन्यवाद कर कही ये बात

