Pm Modi:जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि जनसंघ, जिससे भाजपा बनी, ने अप्रैल 1979 में बिहार में कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिरा दी थी क्योंकि तत्कालीन सीएम कर्पूरी ठाकुर ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू किया था.यह एक मानी हुई बात है, और यह सवाल उठाता है कि क्या यह सच नहीं है कि कर्पूरी ठाकुर को आरएसएस-जनसंघ ने सबसे ज्यादा गालियां दी है.

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर हैं, जहां वे विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे.वे समस्तीपुर में समाजवादी नेता और पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थान जाएंगे और समस्तीपुर और बेगूसराय में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए पूछा है कि क्या यह सच नहीं है कि जनसंघ ने ही अप्रैल 1979 में बिहार में कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिराई थी? कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के इस दौरे पर सवाल उठाया है और कहा है कि कर्पूरी ठाकुर को आरएसएस-जनसंघ ने सबसे ज्यादा गालियां दी थी.
जयराम रमेश ने कही ये बात
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी जनसंघ ने अप्रैल 1979 में बिहार में कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिरा दी थी, क्योंकि उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू किया था. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार ने बिहार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए कुछ नहीं देखा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनसंघ, जिससे भाजपा बनी, ने कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि वे भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने समस्तीपुर जाएंगे, जहां उन्हें सादर नमन करते हैं.दोपहर 12:15 बजे वे उनके परिवारजनों से मिलेंगे और फिर 2 बजे बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी ने कहा कि बिहार की जनता का उत्साह और जोश बता रहा है कि इस बार भी भाजपा-एनडीए को बड़ी जीत मिलने वाली है. कर्पूरी ठाकुर को बीते साल भारत रत्न सम्मान से नवाजा गया था.
बिहार दौरे को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा –“भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को सादर नमन! आज समस्तीपुर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. फिर दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा. इसके बाद लगभग 2 बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा.बिहार की जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत मिलने जा रही है. “

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए हैं.उन्होंने पूछा है कि क्या यह सच नहीं है कि कर्पूरी ठाकुर को संघ और जनसंघ के नेताओं ने सबसे ज्यादा गालियां दी थीं? रमेश ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद जाति जनगणना की मांग करने वालों को “शहरी नक्सली” कहा था और उनकी सरकार ने संसद और सुप्रीम कोर्ट में जाति जनगणना को खारिज कर दिया था.कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार ने बिहार में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, OBC और EBC के लिए 65% आरक्षण कानून को संविधान के तहत सुरक्षा देने के लिए कुछ नहीं किया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने तमिलनाडु में इसी तरह के कानून को सुरक्षा दी थी.
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

