Pm Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कानपुर को एक बड़ा सौगात दिया है. उन्होंने कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने 47,574 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने हरी झंडी दिखाकर नयागंज स्टेशन से मेट्रौ गोरा मना किया. इसमें वंचित वर्ग के बच्चे पहले यात्रा के साक्षी बने और इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया. पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू किया और तभी भीड़ में शामिल बच्ची के हाथों में पेंटिंग देख मंगवाया. पेंटिंग देख पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने बोला पता लिख देना मैं चित्र लिखूंगा. कानपुर में 24 अप्रैल को विकास का कार्यक्रम होने वाला था लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर द्वारा स्थगित करना पड़ा.

पीएम ने कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा -“पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी शहीद हुए. उनकी बेटी एशान्या का दर्द और आक्रोश हम सभी महसूस कर सकते है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी बहनों बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है. हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने घर में घुसकर तबाह कर दिए. युद्ध रोकने की मांग पर पाकिस्तान को मजबूर होना पड़ा और स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से सेना और शौर्य को सैल्यूट करता है.”

दरअसल,बीते दिनों 22 अप्रैल को श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी थी कानों पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें करीबन 100 आतंकी मारे गए. इससे पहले भारत ने एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता को सस्पेंड कर दिया था और पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक किया था. हम भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है लेकिन इसके बाद भी भारत की ओर से कार्यवाही लगातार जारी है. अब भारत में सिर्फ पाकिस्तान विरोधी लहर ही नहीं बल्कि पाक का साथ देने वाले देशों का भी बॉयकॉट होना शुरू हो गया है.

11 सालों में नौवीं बार कानपुर आए पीएम
बता दें कि पिछले 11 सालों में पीएम मोदी कानपुर में कुल मिलाकर नौवीं बार आ रहे हैं और कानपूर – बुंदेलखंड के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष और एमएलसी मानवेन्द्र सिंह के अनुसार 2014 से 2019 तक पीएम मोदी ने चार बार शहर का दौरा किया है जिसमें 2017 की परिवर्तन यात्रा भी शामिल थी और इसके अलावा उन्होंने तीन सरकारी कार्यक्रमों में भी भाग लिया. निराला नगर मैदान, लोकसभा चुनाव के दौरान गुमटी में रोड शो उससे पहले गंगा तट पर अटल घाट में आएं जबकि कानपुर मेट्रो के काम का शिलान्यास का लोकार्पण व फिर आइआइटी से मोतीझील कार्डिरोर का लोकार्पण किया था.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का वक्फ संशोधन बिल पर रिएक्शन