PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 135 वीं जयंती पर हरियाणा के दौरे पर नज़र आएं. पीएम मोदी ने हिसार में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने हिसार से अयोध्या के लिए पहली सीढ़ी उड़ान को हरी झंडी दिखाई और महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल पर रखी.यह हरियाणा के लिए बड़ी सौगात है और इसके निर्माण में करीबन 410 करोड़ खर्च किए गए हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने हिसार के बहुत से विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने अयोध्या और हिसार के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएं और नए टर्मिनल का आधारशिला भी रखा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने 2013 में वक्फ बिल क़ानून में संशोधन कर दिया, जिससे बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान की अवहेलना हुई. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सचमुच में मुसलमानों का भला चाहती है तो उन्हें अपने पार्टी का अध्यक्ष किया मुसलमान को बनाना चाहिए.

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- “देश आजाद होने के बाद साल 2013 तक वक्फ का कानून चलता था. साल 2013 में कांग्रेस ने कानून में संशोधन कर दिया, जिससे चुनाव में वोट पा सकें. कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब के संविधान की ऐसी-तैसी कर दी.इसका सही उपयोग होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती.”
PM ने आगे अपने संबोधन में कहा- “कांग्रेस कहती है कि ऐसा मुसलमानों के हित में किया है .मैं पूछना चाहता हूं कि अगर सच्चे मन से मुसलमानों के लिए थोड़ी भी हमदर्दी है तो कांग्रेस पार्टी अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाए, लेकिन इनके नेता ऐसा कुछ नहीं करेंगे. यह सिर्फ देश के नागरिकों के अधिकारों को छीन लेना चाहते है.”

Pm Modi ने दिया विकास का मंत्र
Pm नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में संबोधित करते हुए विकास का मंत्र दिया और कहा विकास भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य है और इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा साल 2014 में देश में सिर्फ 74 हवाई अड्डे थे लेकिन आज इनकी संख्या 150 को पार कर गई है और बीते 10 वर्षों में करोड़ों भारतवासी ने पहली बार हवाई जहाज से उड़ान भरी और नए हवाई अड्डे भी आएं.
पीएम मोदी ने आगे विकास को लेकर बात की और कहा उनकी सरकार बिना विराम लगाएं तेज़ी से विकास पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है और भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य ही हर गरीब व्यक्ति को सिर उठाकर जीने का अवसर प्रदान करती है. पीएम मोदी ने 410 करोड़ रूपए के लागत में बनने वाले हिसार- अयोध्या टर्मिनल को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ यमुनानगर में 800 मेगावाट के क्षमता वाले थर्मल पॉवर प्लांट की भी आधारशिला रखी.
ये भी पढ़ें :Mahakumbh 2025 के समापन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों मांगा माफी? कहा-” मैं क्षमाप्रार्थी हूं…”