PM Modi on Mahakumbh 2025: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज उत्तर प्रदेश में चल रहे Mahakumbh 2025 के समापन पर लोगों से माफी मांगी है. बता दें कि प्रयागराज में 45 दिन तक चल रहे महाकुंभ का समापन हो गया है और इस महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. इस महाकुंभ में अमेरिका के आबादी से करीबन दोगुने लोगों ने हिस्सा लिया. तो चलिए जानते हैं कि महाकुंभ के समापन पर PM modi ने लोगों से माफी क्यों मांगी?

Mahakumbh 2025 के समापन पर PM modi ने क्यों बोला sorry?
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Mahakumbh के समापन पर लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा-“महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ. प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Mahakumbh 2025 पर बताया कि महाकुंभ को एकता का महायज्ञ है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ जुड़ी थी. PM Modi ने इस विशाल आयोजन के बारे में कहा कि यह आसान नहीं था, और उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती से प्रार्थना की कि यदि उनकी आराधना में कोई कमी रह गई हो तो उसे माफ किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं की सेवा में यदि कोई कमी रह गई हो, तो इसके लिए जनता से क्षमा मांगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Mahakumbh 2025 पर आगे कहा , “मैं जानता हूं, इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था.” फिर उन्होंने मां गंगा, मां यमुना, और मां सरस्वती से क्षमा की कामना की, अगर उनकी आराधना में कोई कमी रह गई हो. इसके अलावा, उन्होंने जनता से भी प्रार्थना की कि यदि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी रह गई हो, तो इसके लिए वह क्षमाप्रार्थी है.
PM Modi ने लोगों का किया धन्यवाद
PM Narendra Modi ने Mahakumbh 2025 को सक्सेसफुल बनाने के लिए देशवासियों के परिश्रम और संकल्प की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया. इसके बाद, PM modi ने 11 ज्योतिर्लिंग में से पहले ज्योतिर्लिंग, श्री सोमनाथ के दर्शन करने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें :Mahakumbh 2025 का हुआ समापन, CM योगी ने धन्यवाद कर कही ये बात