PBKS:अहमदाबाद में रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाएं और मैच को अपने नाम कर लिया.
श्रेयर अय्यर ने 41 गेंदों में 87 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह बना ली और अब उनका अगला मुकाबला आरसीबी से 3 जून को होगा.

पंजाब किंग्स की शानदार जीत
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर -2 में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मात दे दिया और फाइनल में एंट्री कर ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाएं, जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने श्रेयस अय्यर की नाबाद 87 रन की पारी के बदौलत 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रेयर अय्यर की जबरदस्त पारी ने मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पंजाब को फाइनल में पहुंचा दिया.
अब पंजाब का सामना फाइनल में आरसीबी से होगा जो 3 जून को खेला जाएगा और इसके साथ ही मुबंई इंडियंस का छठा खिताब जीतना का सपना सपना ही रह गया.

खूशी से झूमी प्रीति जिंटा
पंजाब किंग्स के शानदार जीत के बाद अभिनेत्री प्रीति जिंटा खूशी से झूम उठी. पंजाब किंग्स के फाइनल में पहुंचने से सह- मालकिन प्रीति जिंटा का खूशी का ठिकाना नहीं रहा.

उन्होंने जैसे ही श्रेयर अय्यर ने छक्का लगाया और टीम को जीत दिलाई वैसे ही खूशी से झूम उठी. इसका विडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें पंजाब किंग्स के फैन्स भी बहुत खूश नज़र आएं.
श्रेयर अय्यर ने अपनी जबरदस्त पारी के दम पर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई. रविवार के मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई. अय्यर ने 41 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इस जीत के साथ ही यह तय हो गया है कि अब आईपीएल 2025 को एक नया चैम्पियन मिलेगा क्योंकि पंजाब और आरसीबी दोनों ही टीमें पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें:Plastic surgery कराकर ट्रोल हुई Mouni Roy, भूतनी फिल्म के प्रमोशन में आई नज़र