Pawan Singh:भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह इन दिनों ” राइस एंड फाल ” शो को अलविदा कहने वाले हैं और पिछले समय काफी समय से उनके शो छोड़ने की आशंका बनी हुई थी.

” राइज एंड फाल ” से बेघर हुई पवन सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री के “पावर स्टार ” पवन सिंह पिछले दो हफ्तों से अशनीर ग्रोवर के शो “Rise and Fall” में दिखाई दे रहे थे. एक्टर शो में रहकर अपने फैंस का लगातार मनोरंजन कर रहे थे लेकिन अब पावर स्टार को फैंस को बड़ा शौक लगा है. पवन सिंह ने अब इस शो को अलविदा कह दिया और यह कहा जा रहा है कि एक्टर सेवा के कार्य से शो छोड़कर जा रहे हैं.

क्यों पवन सिंह हुए शो से बेघर?
पवन सिंह हाल ही में शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें पावर स्टार पवन सिंह आखिरी बार ” राइज एंड फाल ” के स्टेज से अपनी बात कह रहे हैं और वो अपने साथी कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं दे रहे हैं और अभिनेता को जाते देख धनश्री वर्मा और आकृति नेगी के आंसू छलक गए. पवन सिंह कह रहे हैं -” मैं इस मंच पर यह बोलकर जा रहा हूं कि मैं शो को छोड़ रहा हूं सेवा के लिए. लेकिन मैं आप सभी के साथ रहूंगा. मैं यही बोलूंगा कि यह गेम खेलिए. हंसा-हंसाकर खेलिए. “

लोगों ने दिया रिएक्शन
यूजर्स पवन सिंह के शो के छोड़ने के बाद यूजर्स काफी इमोशनल और निराश है और कुछ युजर्स ने तो यहां तक कहा है कि वह एमएक्स प्लेयर को डिलीट कर देंगे क्योंकि पवन सिंह के बिना शो को देखने का कोई मतलब नहीं है वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि पहली बार किसी रियालिटी शो से वो इतना कनेक्ट हो गए हैं कि उनका मानना है कि यह फैसला शो का गलत है.
एक यूजर ने लिखा-” कल लास्ट एपिसोड फिर मैं एमएक्स प्लेयर की डीलिट कर दूंगा.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -” अब किसके लिए हम राइस एंड फाल देखेंगे? पहली बार किसी रियालिटी शो से इतना रिलेट करने लगा था और अब तकलीफ हो रही है. जो भी यह फैसला के लिए गलत हो जाएगा. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है.” बता दें कि” राइज एंड फाल” में पवन सिंह के अलावा कीकू शारदा, अहाना कुमरा, सैत, धनश्री वर्मा,अर्जुन बिजलानी, अनाया बांगर जैसे मशहूर कंटेस्टेंट्स शामिल हैं और यह अमेज़न प्राइम/ एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है.
ये भी पढ़ें:Lip surgery कराने पर ट्रोल हुई अभिनेत्री Jasmin Bhasin का सामने आया रिएक्शन, कहीं ये बात

