Pawan singh:बिहार विधानसभा चुनाव बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. बिहार के अमूमन सभी भोजपुरी अभिनेता इसबार चुनावी मैदान में है. भोजपुरी जगत में मशहूर अभिनेता पवन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह तथा अन्य एनडीए गठबंधन के नेताओ के साथ फोटो जारी किया जिसके बाद यह तय हो गया कि पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी से इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वालें है. लेकिन पत्नी ज्योति सिंह से विवाद सामने आने पर पवन सिंह में साफ कर दिया कि वों इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

पवन सिंह नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
भोजपुरी जगत के मशहूर अभिनेता व गायक पवन सिंह ने यह साफ कर दिया कि इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. लगभग यह साफ हो चूका था कि पवन सिंह इस बार भाजपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाने वाले है. दरअसल पवन सिंह ने गृहमंत्री के साथ एक फोटो अपलोड करते हुए अपने एक्स पर लिखा कि मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है.मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा.

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेगी चुनाव?
पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद अब सार्वजनिक हो चूका है. पवन सिंह के लखनऊ इस्थित फ्लैट पर मचा हंगामा हर किसी ने देखा है. ज्योति सिंह ने पवन पर रोते हुए कई आरोप लगायी है. जिसके बाद पवन सिंह ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी तो वहीं पत्नी ज्योति से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई गंभीर आरोप लगा दिया है.

चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था. शुक्रवार कों जनसुराज पार्टी से संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाक़ात कि मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी चुनाव में भाग लेने या टिकट के लिए नहीं आई हूं. मेरे साथ जिस तरह का अन्याय हुआ है, वह किसी और महिला के साथ न हो. मैं उन सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जो अन्याय का सामना कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार में चुनावी हलचल, आनंद मिश्रा-नागमणि और सुचित्रा ने BJP का दामन थामा

