Pawan Singh: अमेजन एमएक्स पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ” राइस एंड फाल” में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह नज़र आ रहे हैं और चारों तरफ सुर्खियों में है.पवन सिंह के वजह से ही वो को काफी पसंद किया जा रहा है और हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें पवन सिंह और धनश्री वर्मा के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. शो में दोनों ही एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं.

पवन सिंह ने किया धनश्री के साथ फ्लर्ट
राइस एंड फाल का 11 वा एपिसोड प्रोमो में जारी किया गया जिसमें पवन सिंह, धनश्री वर्मा और बाकी कंटेस्टेंट एक साथ बैठे नज़र आ रहे हैं और सब गेम को डिस्कस कर रहे है. धनश्री वर्मा ब्लैक जैकेट और ट्राउजर पहने हुए दिखाई दे रही थी और उन्होंने रेड कलर की लिपस्टिक को लगाया हुआ था.

इसी दौरान पवन सिंह धनश्री वर्मा से कहते हैं कि -” आपने जो होठ लाली लगाया है ड्रेस कुछ भी हो आप बस एक बिंदी लगा लीजिए.” इसके जवाब में धनश्री वर्मा कहती हैं कि -” इंडियन पहनूंगी तो बिंदी लगा लूंगी ना. अगर तीसरे हफ्ते तक रूक गए तो वादा करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी बिन्दी लगाकर.” इसका जवाब देते हुए पवन सिंह कहते हैं कि -” तो मैं भी बोल रहा हूं , जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी , उस दिन कोई भी काम को छोड़कर मैं इस घर में आऊंगा.”

बता दें कि” राइज एंड फॉल” रियलिटी शो अपने पहले सीज़न में ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.इस शो में कंटेस्टेंट्स को दो समूहों में बांटा गया है – एक समूह जो आलीशान पेंटहाउस में रहेगा और दूसरा समूह जो बेसमेंट में मजदूरी करेगा. इस अनोखे कॉन्सेप्ट के साथ-साथ शो की मजबूत कास्टिंग भी इसकी सफलता का एक बड़ा कारण है. शो अपने यूनीक कांसेप्ट और दमदार कंटेस्टेंट्स के कारण बिग बॉस जैसे शो को टक्कर दे रहा है और इस शो की सबसे खास बात यह है कि शो में बेहद शानदार कास्टिंग की गई है और मेकर्स ने सिर्फ इंफ्लुएसर और उनकी मिलियन फालोइग पर बस ध्यान नहीं दिया है बल्कि ऐसे लोगों को शो में लिया है जो बेधड़क अपनी बातों को रखतें हैं.
शो ” राइस एंड फाल ” 16 सितंबर से एम एक्स पर स्ट्रीम हो रहा है और शो में कंटेस्टेंट के लिए दो फ्लोर हैं. जहां पेंट हाउस रहने वाले कंटेस्टेंट को पूरी सुविधा दी जा रही है, वहीं बेसमेंट रहने वाले कंटेस्टेंट को जरूर के चीजों के लिए भी मेहनत करनी पड़ रही है. ऐसे सभी कंटेस्टेंट को पेंट हाउस जाने का जजबा देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:Anjali Raghav: जानें कौन हैं अंजलि राघव? जिन्होंने पवन सिंह के चलते छोड़ दी भोजपुरी इंडस्ट्री

