Sunday, December 7, 2025

Pawan Singh ने शो Rise and Fall में उड़ाया गर्दा! धनश्री और आकृति के साथ किया जबरदस्त डांस

Must read

Pawan Singh:रियालिटी शो “राइज एंड फॉल” का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और इसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले है. शो के प्रोमो में पवन सिंह धनश्री वर्मा और आकृति नेगी के साथ जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं.इस प्रोमो में पवन सिंह अपने हिट भोजपुरी गाने “तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई” पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं.

Pawan Singh (photo credit -google)

रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” का ग्रैंड फिनाले 17 अक्टूबर को होने वाला है, और इस खास मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे. प्रोमो में पवन सिंह धनश्री वर्मा और आकृति नेगी के साथ जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं.इस प्रोमो में पवन सिंह अपने हिट गाने पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं, जिससे फैंस का उत्साह बढ़ गया है.

Pawan Singh (photo credit -google)

पावर स्टार का सुनकर झूम उठी आकृति और धनश्री

एमएक्स प्लेयर पर राइज एंड फाल के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो जारी किया गया है और इसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह वापसी कर रहे हैं और प्रोमो में धनश्री वर्मा और आकृति पारंपरिक परिधानों में सजी हुई है. आगे इस प्रोमो में दिखाता है कि उन्हें पवन सिंह की आवाज सुनाई देती है और इसके बाद धनश्री वर्मा और आकृति नेगी बहुत उत्साहित हो जाती है और बाद में वह भोजपुरी सुपरस्टार के साथ बेहद जबरदस्त डांस करती हुई नज़र आ रही है. बता दें कि Rise and Fall का ग्रैंड फिनाले 17 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा.

Pawan Singh (photo credit -google)

धनश्री ने लगाए जबरदस्त ठुमके

पवन सिंह के साथ धनश्री वर्मा ने प्रोमो में जबरदस्त झुमके लगाएं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियोज तेज़ी से वायरल हो रही है और इस वीडियो में धनश्री और आकृति जबरदस्त झुमके लगाते हुए दिखाई दे रही है. वहीं पवन सिंह, धनश्री वर्मा और आकृति नेगी का जबरदस्त डांस लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

“राइज एंड फॉल” का हुआ फिनाले

रियलिटी शो ” राइज एंड फॉल” का ग्रैंड फिनाले आज है, और फैंस बेसब्री से विजेता का इंतजार कर रहे है. टॉप 6 प्रतियोगियों में आरुष भोला, अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित शामिल है. वहीं आज के एपिसोड में पता चला जाएगा कि किस सदस्य ने शो का खिताब अपने नाम कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Lip surgery कराने पर ट्रोल हुई अभिनेत्री Jasmin Bhasin का सामने आया रिएक्शन, कहीं ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article