Saturday, September 6, 2025

Pawan Singh गलत तरीके से छूने पर Anjali Raghav ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री! रोते हुए कही ये बात

Must read

Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं और हाल में एक इवेंट के दौरान पवन ने सिंगर की को-स्टार अंजलि राघव को गलत तरीके से टच किया था जिसके बाद यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वहीं अब यह मामला इतना गंभीर हो गया है कि सिंगर अंजलि राघव ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को जोड़ने का एलान किया है वहीं अभी तक भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.

Pawan singh (photo credit -google)

अंजलि राघव ने किया भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसमें भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से टच करते हैं जिसमें वह असहज महसूस करते हैं. वहीं बाद में अंजलि राघव ने यह स्पष्ट किया कि इस व्यवहार ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया है और उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में ना काम करने का फैसला किया है.

Pawan singh (photo credit -google)

हरियाणवी सिंगर ने शेयर किया वीडियो

हरियाणवी सिंगर अंजली राघव ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा -” क्या आपको लगता है कि मैंने ख़ुशी में हंसकर इसका स्वागत किया है ? किसी को पब्लिक में बिना उसके सहमति के छूना बिल्कुल ही गलत बात है ….. अब मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.” उन्होंने कहा कि वह घरेलू दबाव और लाइव इवेंट में वह इसलिए चुप थी कि क्यों कि उनपर पवन सिंह का फैनबेस हावी था और इसलिए उन्होंने कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा काफी गंभीर होता गया.

कंट्रोवर्सी पर‌‌ क्या बोलीं अंजलि

हरियाणावी सिंगर अंजलि राघव एक जाना माना चेहरा हैं हरियाणा की और उनको पवन सिंह ने भोजपुरी गाने को करने का आफर दिया था और इस गाने का नाम ” सईया सेवा करें” है. इस गाने को प्रमोट करने के लिए लखनऊ में एक लाइव इवेंट आयोजित किया गया था और इसी दौरान पवन सिंह अंजलि के कमर पर हाथ लगाते हैं और कैमरे में पूरा कैद हो जाता है.

Pawan singh (photo credit -google)

वहीं हाल ही में अंजाम राघव ने इस पर चुप्पी तोड़ा है और एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि जब उन्हें गाने के लिए फोन किया गया तब मैंने सारी चीजें क्लीयर कर ली थी कि कोई भी डबल मीनिंग बाते नहीं होगी. कपड़े रिविलिंग नहीं होंगे और इसमें ऐसा वैसा कोई भी सीन नहीं होगा. मैं शूट पर गई तो वहां सब कुछ नार्मल था और वहां मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने लखनऊ इवेट के लिए कहा तो मैंने हां कर दिया क्योंकि मुझे शूट पर कोई भी परेशानी नहीं हुई. लेकिन जब स्टेज पर गई तो पवन सिंह ने कहा कि इधर उधर कुछ लगा हुआ है. मुझे लगा कि मेरी ड्रेस नई है तो शायद टैग रह गया हो. मैंने साड़ी का टैग हटा दिया था फिर दिमाग में आया कि शायद ब्लाउज का टैग लगा हो. मैं कोशिश कर रही थी कि यह पब्लिक में ना आएं और मैं इसे दबा रही थी.

Pawan singh (photo credit -google)

पवन सिंह को लेकर कही ये बात

आगे उन्होंने बताया कि इवेंट के बाद मैंने अपने टीम से पूछा कि क्या सच में कुछ लगा हुआ था तो उन्होंने बताया कि कुछ भी नहीं. क्योंकि पवन सिंह वहां के रहने वाले हैं इसलिए लोग उन्हें भगवान बोल रहे थे और भक्त बनकर उनके पैरों में गिर रहे थे. इसलिए इस मुद्दे पर उन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि उनकी पीआर टीम बहुत मजबूत है और सारी चीजें उन्हीं पर आ जाएगी. मुझे लगा पवन सिंह इस बारे में कुछ कहेंगे लेकिन वो चुप हैं. इसलिए मैं भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हूं. मैं भोजपुरी सिनेमा में कभी काम नहीं करूंगी.

ये भी पढ़ें:Viral:भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने सिंगर अंजलि राघव को किया गलत तरीके से टच! जमकर हुए ट्रोल

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article