Sunday, December 7, 2025

Pakistan के रक्षा मंत्री का बड़ा दावा! बोले -“भारत से शिमला समझौता रद्द… पाक ने दिखाया आईना”

Must read

Pakistan:पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हाल ही में शिमला समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने भारत के साथ शिमला समझौते के रद्द होने की बात कही है. दरअसल, दुनिया भर में आतंकवाद के मुद्दे पर एक्सपोज होने के बाद पाकिस्तान
की स्थिति कमजोर हो गई है. वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हाल ही में शिमला समझौते पर बात करते हुए इसे डेड डाक्यूमेंट बता दिया है. इसके बाद शुक्रवार 6 जून 2025 को पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस ऐतिहासिक समझौते सहित भारत के साथ किसी भी द्विपक्षीय समझौते को रद्द करने का कोई भी फैसला नहीं लिया है.

Pakistan

शिमला समझौता रद्द करने पर‌ कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल के घटनाक्रम के बाद इस्लामाबाद में इसकी चर्चा तेज़ हो गई है लेकिन भारत के साथ समझौता रद्द करने के लिए कोई भी अधिकाकरिक फैसला नहीं लिया गया है. वहीं न्यूज रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फिलहाल भारत के साथ किसी भी द्विपक्षीय समझौते को समाप्त करने के लिए कोई भी औपचारिक फैसला नहीं किया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि शिमला समझौता समेत सभी संधियां अभी भी जारी है. एक दिन पहले यानी 5 जून को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत की कार्रवाई के चलते शिमला समझौता रद्द कर दिया गया है.

Pakistan

ख्वाजा आसिफ का बड़ा दावा

एक इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि -” यह समझौता द्विपक्षीय था क्योंकि इसमें कोई तीसरा पक्ष या विश्व बैंक नहीं मौजूद था.” पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने यह भी संकेत दिया है कि शिमला समझौता समाप्त करने पर विचार किया जा सकता है और ऐसे सिचुएशन में भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा ( Loc) युद्ध विराम रेखा बन जाएगी.

Pakistan

भारत के कार्रवाई से बौखलाया पाक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तान बौखला गया है. अब भारत को पाकिस्तान शिमला समझौता रद्द करने की धमकी दे रहा है. उसने इस ऐतिहासिक समझौते को रद्द करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. भारत और पाकिस्तान का साल 1971 के बाद शिमला समझौता पर साइन किया था. इस समझौते में द्विपक्षीय संबंधों को नियंत्रित करने का सिद्धांत निर्धारित किया गया था.

ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article