Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा असिफ का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने यह कहा है कि अगर भारत के साथ युद्ध शुरू होता है तो पाकिस्तान सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा नागरिकों को नहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेगा और इस टकराव को सैन्य ठिकानों तक ही लीमिट रखेगा. वहीं असिफ ने भारत के 5 लड़ाकू विमानों को उड़ानें के दावे पर भी बयान दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट देखने को मिली है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने बयानों में लगातार बदलाव कर रहा है. कभी वह भारत से तनाव कम करते हैं तो कभी युद्ध की तैयारी की धमकी देते है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयानों में स्पष्टता की कमी है कभी वो युद्ध की धमकी देते हैं तो कभी सिर्फ सैन्य ठिकानों पर हमला करेगा तो कभी वह युद्ध की धमकी देते है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने अब तक पाकिस्तान अब तक इस हमले का जवाब देने की रणनीति तय नहीं है.

Pakistan के पीएम दी भारत को धमकी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को संसद में भाषण में टीवी पर जनता को संबोधित किया और कहा पाकिस्तान अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगा और शहबाज ने यह दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर पीछे कर दिया है. पाकिस्तानी पीएम ने धमकी देते हुए भारत को कहा उन्हें हर हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी और वह जोरदार जवाब देना जानता है. शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की सेनाओं की बहादुरी और बलिदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरा देश उन पर गर्व करता है. शहबाज ने दो बार देश को संबोधित किया और पहले उन्होंने संसद में संबोधन दिया और फिर टीवी पर जनता को संबोधित किया.

पाकिस्तानी अधिकारी ने किया दावा
एक पाकिस्तानी अधिकारी ने यह दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मई को हुई लड़ाकू विमानों की लड़ाई इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई है और इसी दौरान दोनों देशों में 125 लड़ाकू विमानों के बीच एक घंटे तक जंग हुई और दोनों ने आमने-सामने की कार्रवाई में भाग लिया.
पाकिस्तानी मीडिया का दावा
वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने गुरुवार को यह दावा किया है कि भारत ने पाकिस्तान में ड्रोनहमला किया जिससे गुजरांवाला के डिंगा इलाके में एक ड्रोन गिरा है. इसके अलावा लाहौर के वाल्टन रोड पर कई धमाके सुनने को मिले हैं जिससे घरों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर आ गए. वहीं उनका कहना है कि उन्होंने कम से कम दो से तीन विस्फोटों की आवाज़ सुनी है.
ये भी पढ़ें: Operation sindoor के बाद सामने आया पीएम मोदी का रिएक्शन, कहा-“ये तो करना ही था ….”