Friday, July 4, 2025

Pahlaj Nihalani ने खोले बॉलीवुड के राज! अक्षय पर कसा तंज, बोले -“सुबह डाइट फूड.., रात में ड्रग्स..”

Must read

Pahlaj Nihalani:फिल्म निर्माता और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने हाल ही में बॉलीवुड के बदलते रूप और माहौल को लेकर बात की. उन्होंने बॉलीवुड को एक्सपोज करते हुए बताया कि आज कल एक्टर्स सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है बल्कि डायरेक्टर और कास्टिंग तक भी दखल देने लगे हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की भी बात करते हुए कहा कि उन्हें फिल्म “तलाश” में करीना कपूर को कास्ट करने के लिए उन्होंने जोर दिया था और अगर वह नहीं होती तो वह फिल्म को नहीं करते.

Pahlaj Nihalani on akshya and kareena

अक्षय कुमार ने करीना को कास्ट करने का दबाव बनाया: पहलनाज

पहलाज निहलानी ने एक यूट्यूब चैनल “लर्न फ्रॉम द लेजेंड” में बात करते हुए कहा-” पहले डायरेक्टर का प्रोड्यूसर कास्टिंग करते थे , हीरो दखल नहीं देता था. पर पहली बार अक्षय कुमार ने फिल्म तलाश (2003) की कास्टिंग में दखल दिया.” उन्होंने बताया कि,-” अक्षय कुमार ने मुझसे कहा फिल्म कल से शुरू कर सकते हैं जो पैसे देने हैं दे दो लेकिन फिल्म में हीरोइन करीना कपूर ही होगी.”उन्होंने कहा कि यह फिल्म सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी और उस समय 22 करोड़ के लागत में थी. पहलाज ने आगे बताया कि उस समय किसी भी एक्टर ने कास्टिंग को लेकर जबरदस्ती नहीं की थी.

Pahlaj Nihalani

यंग दिखने के लिए जवान हिरोइन मांगते थे: पहलाज

पहलाज निहलानी ने बताया कि बढ़ती उम्र में एक्टर्स खुद को जवान दिखाने के लिए खुद से कम उम्र की अभिनेत्रियों के साथ काम करना चाहते हैं जिससे वह यंग नज़र आए. पहलाज ने बताया कि -” अक्षय कुमार करीना को इसलिए चाहते थे क्योंकि वो नई और यंग थी. ये मैंने पहली बार सुना था, लेकिन अब तो हर‌ एक्टर सब कुछ तय करता है, डायरेक्टर से कास्त तक. प्रोड्यूसर अब सिर्फ कुरियर सर्विस जैसा हो गया है.”

Pahlaj Nihalani

पहलाज ने आगे बताया कि आज के एक्टर्स के खर्चों और वैनिटी डिमांड्स बढ़ती ही जा रही है. उन्होंने कहा -” जहां पहले एक एक्टर के साथ सिर्फ एक मेकअप मैन होता था अब 10 लोग आते हैं. पहले एक वैनिटी वैन होती थी, अब 6 चाहिए – एक किचन के लिए, एक जिम के लिए, एक मीटिंग के लिए…. शर्म आनी चाहिए ऐसे एक्टर्स को.”

पहलाज ने आगे कहा-” अब हर एक्टर को एक हेयर ड्रेसर चाहिए होता है, और यहां तक मिरर पकड़ने के लिए अलग आदमी होता है. 1.5 लाख के बिल ऐसे ही आ जाते हैं. पहले घर का खाना लाते थे, अब डाइट फूड चाहिए. सुबह डाइट फूड, रात में ड्रग्स चाहिए.”

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article