Saturday, April 26, 2025

Pahalgam Attack के बाद भारत के फैसलों से बौखलाया पाक, सस्पेंड किया शिमला समझौता

Must read

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए अटैक के बाद भारत के कड़े कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और उसने शिमला समझौता को रद्द कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान ने जल सिंधु पर रोक लगाने की स्थिति में युद्ध की धमकी दे दी. पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया भारत के हाल ही के फैसलों से आई है जिसे वह अपने लिए खतरा समझ रहा है.

Pahalgam Attack

क्यों रद्द हुआ शिमला समझौता?

बता दें कि भारत के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों का हमला हुआ जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करने के लिए कड़ा कदम उठाया है और भारत के इस कड़े कदम से पाकिस्तान बौखला गया है और उसकी सरकार ने भारत के सभी द्विपक्षीय समझौते को निलंबित करने का फैसला किया है. पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाश शरीफ ने की. इस बैठक में 1972 के ऐतिहासिक शिमला समझौते को रद्द करने का फैसला किया गया है.

Pahalgam Attack

सिंधु नदी जल रोकने पर जंग की दी धमकी

पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत को कड़ी चेतावनी दे डाली और कहा अगर उसने सिंधु जल समझौता रोका तो यह “एक्ट आफ वार” यानी युद्ध की कार्यवाही मानी जाएगी. हाल ही में भारत ने इस समझौते की समीक्षा करने और इसे निलंबित करने के संकेत दिए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने यह चेतावनी दी है. बता दें कि पाकिस्तान का यह कहना है कि सिंधु नदी उनके लिए पानी का एक महत्वपूर्ण संसाधन है और वह इस तरह की 12 को बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता साल 1960 में हुआ था.

Pahalgam Attack

भारत के कड़े फैसले से पाक में हलचल

पहलगाम में हुए आतंकवादियों के अटैक पर भारत के कड़े फैसलों के बाद पाकिस्तान SAARC SVE के तहत सभी भारतीयों का वीजा निलंबित कर दिया है. इस फैसले में सिर्फ सिख तीर्थ यात्रियों को छोड़ने गई है. इसके अलावा भारत के ओनरशिप वाली सभी एयरलाइन के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है और वाघा बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है.

Pahalgam Attack

भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को निष्कासित किया और जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइज को “पर्सोना नान ग्राटा” घोषित कर दिया गया. उन्हें एक सप्ताह के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है और यह कदम भारतीय सुरक्षा चिताओं को मद्देनजर रखते हुए उठाया गया है.

इसी बीच पाकिस्तान में हलचल दिखाई पड़ी और उसने 24-25 अप्रैल को कराची तट के पास अपने EEZ क्षेत्र के सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी की है. इसके अलावा पाकिस्तानी वायु सेवा ने 18 फाइटर जेट्स को भी भारत की सीमा के नजदीक एयर फोर्स स्टेशन की ओर रवाना किया है.

ये भी पढ़ें :“AI का नया दौर: पेरिस समिट में PM मोदी ने रखी भविष्य की नींव”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article