Saturday, April 26, 2025

Pahalgam Attack पर पीएम मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश,कहा मिट्टी में मिलाने का समय आ गया

Must read

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले में आतंकवादी हमले के बाद यह चारो तरफ चर्चा का विषय बन हुआ है और लोगों ने शहीद हुए परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिसमें केंद्र सरकार ने इस मैटर को गंभीरता से समझते हुए सर्वदलीय बैठक बिठाई है जिसमें प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखा रहे हैं और आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे है.

देश के विभिन्न हिस्सों से पार्थिव शरीर पहुंच रहा है जहां उन्हें विदाई दी जा रही है. जहां एक तरफ शहिदों के परिवारों के प्रति लोग संवेदनाएं दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार और सुरक्षा एजेंसियों आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई करने को तैयार है और हमले के पीछे लोगों को सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

Pahalgam Attack

Pahalgam Attack पर बोले पीएम

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में आतंकवादियों को चेतावनी दी है और उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान को भी सख्त चेतावनी दे डाली. पीएम ने अपने संबोधन में कहा वह पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और और फिर उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सत्य कार्यवाही की बात कही.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा यह हमला नहीं आते पर्यटकों पर नहीं बल्कि देश की आत्मा पर हुआ है और इस हमले के पीछे जो भी आतंकवादी हैं उन्हें अपनी कल्पना से भी अधिक सजा दी जाएगी. आगे उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार है और इस दिशा में कदम जल्द उठाए जाएंगे.

पीएम मोदी का यहां संदेश आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छा शक्ति को दिखाता है इसके साथ ही देश की एकता और खंडिता की रक्षा करने के लिए सरकार की प्रतिबंधकता को दोहराना और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश के लोगों के साथ एकजुट होने का आह्वान किया.

Pahalgam Attack

पीएम ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की कही बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने मधुबनी आतंकवादी और उनके समर्थकों को कड़ी चेतावनी दी और कहा आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें पूरी तरीके से मिट्टी में मिला दिया जाएगा. पीएम मोदी ने पंचायती राज दिवस पर यह बात कही और इस दौरान उन्होंने बिहार के कई विकास परियोजना कभी उद्घाटन भी किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और वह किसी भी कीमत पर आतंकवादियों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

Pahalgam Attack

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात शुरू करने से पहले 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने लोगों को कुछ अनमोल रहकर जरूर आत्माओं को श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया. इसके बाद उन्होंने पंचायती राज दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि आज पूरा देश मिथिला और बिहार से जुड़ा है.

इस अवसर पर उन्होंने बिहार में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें हजारों करोड़ रुपए का निवेश किया गया है और ये परियोजनाएं क्षेत्र में विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

ये भी पढ़ें:Controversy: कंगना रनौत का हिमाचल सरकार पर हमला! बताया -“भेड़ियों का झुंड”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article