Pahalgam Attack:कश्मीर के पहलगाम मे 22 अप्रैल को जो कुछ भी हुआ सभी के समझ के परे है. इस आतंकी घटना ने सभी कों झकझोर दिया धर्म पूछ के मारे गए लोगों का गुनाह कुछ भी नहीं था. पहलगाम के जितने भी लोग मारे गए लगभग सब पर्यटक थे टूरिस्ट थे कश्मीर घूमने गए थे. पिछले कुछ वर्षो मे कश्मीर तरक्की के रास्ते पर था. सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही थी पर्यटको की संख्या बढ़ने से कश्मीर का व्यापार तरक्की के रास्ते पर था. इस घटना के बाद से लोगों मे डर का माहौल है पर्यटक कश्मीर जाने से खुद कों रोक रहें है. दरअसल घटना मे मारे हुए लोगों मे नवयुगल ज्यादातर थे कोई हनी मून मानाने गया था तो कोई वेकेशन ऐसे मे लोगों के न जाने से कश्मीर का व्यापार फिलहाल ठप्प है.

लगभग 21 हज़ार करोड़ का नुकसान
कश्मीर के आय का श्रोत का अधिकांशत: पर्यटन से है. कश्मीर की बढ़ती अर्थव्यवस्था मे टूरिस्ट का योगदान भरपूर मात्रा मे था.आपको बता दे कि पर्यटन सेक्टर कश्मीर के GDP मे 8-9% का योगदान देता है. कश्मीर का GDSP 2 करोड़ 65 लाख रुपए है.जिसमे पर्यटन का सालाना आय लगभग 19-20 करोड़ रूपये के बीच मे है. सरकार मे पर्यटन कों बढ़ाने पर लगातर जोर दे रही थी सरकार मे पर्यटन से GDP मे ग्रोथ रेट कों 7% से बढाकर 15 % तक करने का लक्ष्य रखा था. अगर पर्यटन कमजोर पड़ा तो सरकार लों लगभग 20-21 करोड़ रूपये कि हानि होने कि संभावना है.

कश्मीरी मुसलमानों की जेब पर गहरा असर
कश्मीर मे रोजगार के साधन तेजी से विकास के रास्ते पर थे. पर्यटन मे ही घोड़ा खच्चर इत्यादि का व्यापार वहाँ के लोकल मुसलमान ही करते है. वहाँ रेस्टोरेंट विला होटल इत्यादि का व्यापार वहा के लोकल कश्मीरी मुस्लिम ही करते है. डल झील मे बनी नाव जिसे शिकारा कहते है बेहद शानदार बनी होती है. उसके मालिक भी वहाँ के मुस्लिम ही है. मुस्लिमों का व्यापार बढ़ रहा था क्यों की लगातार सैलानियों की संख्या बढ़ रही थी. जब जैसे ही जैसे पर्यटकों की संख्या मे गिरावट आ रही वैसे वैसे मुस्लिमों के व्यापार भी ठप्प हो रहें है. आपको बता दे की 2020 मे लगभग 34 लाख टूरिस्ट कश्मीर आये थे. 2024 मे यह आकड़ा 34 लाख से बढ़कर 2 करोड़ 65 लाख पर पहुंच गया गजब का विकास हुआ. 2025 मे कश्मीर के ट्यूलिप गार्डन मे 8 लाख टूरिस्ट मात्र एक महीने के भीतर आये थे.

पहलगाम घटना के बाद कश्मीर का प्रभावी सेक्टर
पहलगाम मे घटी दर्दनाक घटना से घटी सुनी पड़ी हुई है. लोगों का चहल पहल कम हो गया है. होटेल दूकान पार्क सब सुने पड़े है. आपको बता दे की इस घटना से कश्मीर मे सबसे ज्यादा पर्यटन क्षेत्र मे प्रभाव डालेगा. वहाँ इस्थित होटल, फल की दुकान, रेडी पटरी पर बिकने वाले सामान सभी लोग बुरी तरह प्रभावी है कारण वहाँ टूरिस्ट का ना जाना. कश्मीर मे इन्वेस्ट करने वालों का भी विश्वास एक बार कमजोर पड़ गया है. हालत कों देखते हुए यहां कोई भी निवेश कों तैयार नहीं हो रहा है.

आंतकवाद पर बोल चुके है पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी मे आतंकवादी और उनके समर्थकों को कड़ी चेतावनी दी और कहा आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें पूरी तरीके से मिट्टी में मिला दिया जाएगा. पीएम मोदी ने पंचायती राज दिवस पर यह बात कही और इस दौरान उन्होंने बिहार के कई विकास परियोजना कभी उद्घाटन भी किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और वह किसी भी कीमत पर आतंकवादियों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें :Pahalgam Attack पर पीएम मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश,कहा मिट्टी में मिलाने का समय आ गया