Monday, May 19, 2025

Operation sindoor:विजय शाह के बयान कों शंकराचार्य ने मुसलमानो ने जोड़ा,पूर्व मंत्री में कहा फिसल गयी जुबान

Must read

Operation sindoor:ऑपरेशन सिन्दूर पर बयानबाजी जोरो पर है. ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर जहां एक तरह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से स्पष्ट कह दिया है कि ये सिर्फ ट्रेलर था पिक्चर पूरी बाकि है तो यह स्पष्ट हो जाता है कि ऑपरेशन सिन्दून अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में बड़बोले नेताओं का भी बयान सुर्खियों में बना हुआ है. मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के बयान के बाद यह मामला और भी गर्म हो गया.कैबिनेट मंत्री विजह शाह का जवाब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दिया है.

Operation sindoor

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने क्या कहा

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती लगातार अपने बयानों कों लेकर सुर्खियों में रहते है. दरअसल भाजपा मंत्री विजय शाह का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के प्रवक्त ही मुसलमान होते हों, चुन चुन कर मुसलमान प्रवक्त रखती रही हो, वो मुसलमानों के प्रति ऐसी धारणा रखती है. इसका मतलब है कि उसके मन में कुछ और है, दिखाती कुछ और है. प्रकट हो गया. मुकदमा हुआ है, यह ठीक है, लेकिन सजा कहां होती है. जब हमारी सेना ने किसी को पद और दायित्व दिया है तो कुछ सोचकर ही दिया होगा. आप उसके विरुद्ध ऐसी टिप्पणी कह रहे हैं. इस पार्टी का यह नियम हो गया है, प्रशंसा भी करेगी और निंदा भी. यह इनकी राजनीति है.

Operation sindoor

कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने क्या कहा था

जनजातीय मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने FIR दर्ज कर लिया है और इसके बाद उनके खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में केस दर्ज कर दिया गया है. दरअसल, शाह ने अपने बयान में कहा था -” जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा है, उन कटे-पिटे लोगों को उनकी ही बहन भेजकर नंगा कराया……. मोदी जी तो नहीं उतर सकते थे, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा.” बता दें कि इस बयान के बाद शाह ने माफी मांगी लेकिन इस दौरान वह बेशर्मी से हंसते रहे. बता दें कि इससे पहले भी साल 2013 में शाह ने मंत्री रहते हुए तत्कालीन सीएम शिवराज चौहान की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

Operation sindoor

पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा जबान फिसल गयी

पूर्व मंत्री उषा ठाकुर उस मंच पर मौजूद थी जब कैबिनेट मंत्री ने यह बयाब दिया था बाद में जब पत्रकारों ने उषा ठाकुर से इस मुद्दे पर प्रश्न किया तो उन्होंने कि जो होना था, वह हो चुका है. आप सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि मंशा किसी की इस प्रकार की हो ही नहीं सकती. इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी कई बार जुबान फिसल जाने के कारण ऐसी भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं. तो हमे इसे गंभीरता से विचार करते हुए विषयों को समझना होगा.

ये भी पढ़ें:Vijay Deverakonda की बढ़ी मुश्किलें! पहलगाम हमले पर बयान के बाद कानून पचड़े में पड़े

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article