Operation sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने 15 दिन बाद हमला बदला लिया. भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) में 9 आतंक ठिकानों पर एमर स्ट्राइक की और इस आपरेशन को मंगलवार रात डेढ़ बजे किया.

कहां-कहां हुआ एयर स्ट्राइक?
भारत ने पाकिस्तान से बदला लेते हुए बहावलपुर, बाघ, मुरीदके और मुजफ्फरनगर में एयर स्ट्राइक किया. बता दें कि यह वहीं ठिकाने हैं जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साज़िश रची गई थी और उन्हें अंजाम दिया जाता था.इन ठिकानों पर लश्कर-ए-तैयबा ,जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल जैसे आतंकी ठिकानों पर संगठनों के कैंप थे. रिपोर्ट के मुताबिक बहावलपुर में भारत ने कुल 24 मिसाइल छोड़ा और इस एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Operation sindoor को पूरी रात मॉनिटर किया है और सुनिश्चित किया है कि यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाए. वही पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का कहना है कि भारत ने 24 मिसाइलें दागी है.

इन 9 आतंकी ठिकानों पर हुआ एयर स्ट्राइक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) और पाकिस्तान स्थित इन 9 आतंकी ठिकानों पर हल्ला बोला –

- मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर: जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना।
- मरकज तैयबा, मुरीदके: लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना
- सरजल, तेहरा कलां: जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
- महमूना जोया, सियालकोट: हिज्बुल मुजाहिद्दीन का ठिकाना
- मरकज़ अहले हदीस, बरनाला: लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना।
- मरकज अब्बास, कोटली: जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
- मस्कर राहील शाहिद, कोटली: जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
- शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद: हिज्बुल मुजाहिद्दीन का ठिकाना
- सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद: लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना
इंडियन आर्मी ने एयर स्ट्राइक पर कही ये बात
भारत की इंडियन आर्मी ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने हाल ही में हुए हवाई हमले में पाकिस्तान में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया इसके बजाय उन्होंने आंतकवादी संगठनों पर सटीक हमले किए. सूत्रों की मानें तो जानकारी के अनुसार यह एक संयुक्त सैन्य अभियान था जिसमें भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया और इस अभियान का उद्देश्य आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को नष्ट करना था. बता दें कि भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए टारगेट सिलेक्ट किया और इस हमले में कई आतंकवादी मारे गए और उनके ठिकाने भी नष्ट हो गए.
ये भी पढ़ें:Pahalgam Attack पर पीएम मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश,कहा मिट्टी में मिलाने का समय आ गया

