Naagin 7: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ” नागिन” एक बार फिर अपने नए सीज़न के साथ वापसी को तैयार है. कुछ देर पहले ही एकता कपूर के इस सीरियल का टीजर जारी किया है.

टीवी पर वापसी को तैयार हैं नागिन 7
एकता कपूर ने सातवें सीज़न का जल्द ही आगाज होने वाला है. यह सीरियल फैंस का मोस्ट फेवरेट सीरियल रहा है. हाल ही में कलर्स ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम पर इसका टीजर जारी किया है और इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है -” जिस की बेसब्री से राह देखी आपने हर दिन , आ रही है आपसे मिलने नागिन.”

बता दें कि एकता कपूर का नागिन सीरियल बालाजी टेलीकाम के तहत निर्मित की जाती है और यह सीरियल नाग और नागिनों के बारे में है. यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होता रहा है. इसके पहले सीज़न में मौनी रॉय, अदा खान और अर्जून बिजलानी मौजूद थे. वहीं इसके दूसरे सीजन में मौनी रॉय, अदा खान और करणवीर बोहरा मौजूद थे.
इसके तीसरे सीज़न में सुरभि, पर्ल वी पुरी और अनिता हसनंदानी थी. चौथे सीजन में निया शर्मा और विजयेन्द्र कुमार थे वहीं पांचवें सीजन में सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल थे. वहीं छठे सीजन में तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल,महक चहल,श्रेय मित्तल और वत्सल सेठ थे. वहीं हाल ही में नागिन 7 का टीजर रिलीज किया गया है लेकिन इस सीज़न में कौन नज़र आएगा कभी तक उसका चेहरा सामने नहीं आया है.

नागिन 7 को लेकर फैंस हुए एक्साइटेड
एकता कपूर के टीवी सीरियल को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड नज़र आएं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी भी ज़ाहिर की. एक फैन ने लिखा -” मैं कब से अपने फेवरेट सीरियल को मिस कर रही थी.” दूसरे फैन ने लिखा -” अब मजा आएगा”, एक और फैन ने लिखा -” कृपया इसे जल्द ही जारी करें”, वहीं दूसरे फैन ने लिखा -” नागिन आ रही है आखिकार”, वहीं अन्य यूजर ने लिखा -“आखिरकार शनिवार और रविवार का इंटरटेनमेंट मिल गया है “, वहीं दूसरे फैन ने लिखा -” इस दिन का बहुत इंतजार था”, वहीं अन्य फैन ने लिखा -” पहले बिग बॉस 19 और अब नागिन 7 बहुत मज़ा आएगा.”
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस ने नए सीज़न की धमाकेदार वापसी! जानें अब और कहां होगा शुरू