Wednesday, July 2, 2025

Ms Dhoni ने IPL से लिया संन्यास, रिटायरमेंट पर कही ये बात

Must read

Ms Dhoni:आईपीएल का 18 वा सीज़न अपने अंतिम पड़ाव पर है और ऐसे में इस सीज़न में बहुत से रोमांचक और यादगार लम्हे देखने को मिले. लेकिन इस सीज़न की सबसे चर्चित टीम चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) के लिए यह सफर अब समाप्त हो चुका है और 25 मई के बाद सीएसके ने अपना आखिरी मैच खेला और गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराया. इस जीत ने प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कुराहट तो लेकर आई लेकिन इस जीत के साथ ही एक बड़ा सवाल हर किसी के मन में रहा कि – क्या यह मैच एमएस धोनी के लिए आखिरी मैच था? क्या अब कैप्टन कूल फिर कभी पीली जर्सी में मैदान में नहीं नज़र आएंगे? क्या अब यह ऐतिहासिक अध्याय अब समाप्त हो चुका है? अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में जहां चेन्नई ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर दिखाया वहीं सबसे बड़ी कसक इस बात कि रही कि फैंस को धोनी की बैटिंग देखने का मौका मिला.

Ms dhoni (Photo credit -google)

CSK की की शानदार जीत

25 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए सीएसके और गुजरात के बीच इस मुकाबले में सीएसके ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस जीत ने प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी लेकिन एक बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है कि अब एम एस धोनी रिटायर्ड हो जाएंगे?

एम एस धोनी के रिटायर्डमेट की खबरें चर्चा का विषय बनी है लेकिन अभी भी इस पर सस्पेंस बरकरार है. फैंस के लिए भी राहत और बेचैनी दोनों है कि अभी भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं लेकिन बेचैनी इसलिए है क्योंकि अगली बार धोनी मैदान पर होंगे या नहीं यह सस्पेस बरकरार है. चेन्नई सुपर किंग्स की इस मैच में जीत ने प्लेआफ की तस्वीर बदल कर रख दी है लेकिन आने वाले सीज़न में कई तरह की संभावना के दरवाजे खोल दिए हैं और युवा खिलाड़ीयों के प्रदर्शन ने भी यह साबित कर दिया है कि टीम भविष्य के लिए तैयार है लेकिन अगर इस भविष्य की कल्पना बिना धोनी के करना भी फैंस के लिए मुश्किल है.

Ms dhoni (Photo credit -google)

धोनी सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं एक इमोशन भी है. जब भी वह मैदान पर रणनीति का पर्याय हैं क्रिकेट की शांति और संतुलित का उदाहरण हैं. उनका हर मैच , हर निर्णय, हर मुस्कान करोड़ों लोगों के दिलों के धड़कन से जुड़ा हुआ है. लेकिन अब हर कोई यह जानना चाहता है कि कि अगले आईपीएल सीज़न में “थाला” का जलवा देखने को मिलेगा या नहीं? क्या एक बार फिर चेपाक स्टेडियम में धोनी…. धोनी….का नारा गूंजेगा या नहीं?

Ms dhoni (Photo credit -google)

रिटायर्डमेट पर क्या बोले धोनी?

आईपीएल के अपने आखिरी मैच में Csk vs GT मैच के बाद जब चेन्नई को जीत मिली तो एम एस धोनी ने अपने आईपीएल भविष्य को लेकर स्थिति को क्लियर नहीं किया. उन्होंने कहा कि भविष्य को लेकर अभी कोई निश्चित फैसला नहीं लिया है.

मैच के बाद उन्होंने कहा -” मेरे पास फैसला करने के लिए चार-पांच महीने हैं. कोई जल्दी नहीं है कि क्या करना है. हर साल शरीर को फिट रखने में 50% से ज्यादा मेहनत लगती है. यह क्रिकेट का सर्वोच्च स्तर है और अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगे तो 22 साल की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे. जरूरी है कि आपके अंदर कितनी भूख है आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं और क्या टीम को आपकी जरूरत है. मेरे पास पर्याप्त समय है. मैं रांची वापस जाऊंगा लंबे समय से घर नहीं गया हूं. कुछ बाइक राइड्स का आनंद लूंगा फिर दो-तीन महीने बाद फैसला करूंगा.” आगे उन्होंने अपने रिटायरमेंट पर कहा” मैं या नहीं कह रहा हूं कि मैं अब खत्म हो गया हूं और यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं वापसी करूंगा मेरे पास समय की सुविधा है.”

कैसा रहा CSK का आईपीएल में हाल?

चेन्नई सुपर किंग्स ने का ये आईपीएल 2025 में आखिरी मुकाबला रहा जिसमें उन्होंने जीत के साथ आखिरी विदाई ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैच खेलकर 4 में जीत का खिताब अपने नाम किया. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के अंक तालिका की बात करें तो वह 10 वें नंबर पर आखिरी नंबर पर रही. वहीं गुजरात टाइटन्स ने 14 मैच में से 5 वीं बार हार हुई. वहीं गुजरात टाइटन्स 18 अंको के साथ अब भी टेबल में टॉप पर है. गुजरात अब टॉक टू में रहती है या नहीं आने वाले मुकाबले में होगा.

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: बारिश के चलते रुका मैच तो कौन होगा चैम्पियन ट्रॉफी का विजेता? ये है ICC के नियम

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article