Mrunal Thakur : अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बिपाशा बसु को बॉडी शेम करती है. दरअसल, मृणाल अपने एक पुराने इंटरव्यू में बिपाशा बसु को मर्यादा कह देती है और खुद को बेहतर बताती है जिसके बाद उनका यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते है. फिर क्या था मृणाल के यह पुराना बयान उनके लिए मुसीबत बन जाता है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगते है.

बिपाशा को मर्यादा कहने पर ट्रोल हुई मृणाल
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेम फेम के अक्सर कलाकारों को विवाद और ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हो रहा है अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ दरअसल, एक्ट्रैस का एक पूराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसके बाद यूजर्स उनपर जमकर निशाना साध रहे हैं क्योंकि इस पूराने वीडियो में वह अपनी तुलना बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री बिपाशा बसु से करती नज़र आ रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोसराम मचा दिया है और इस वीडियो के बाद मृणाल को लोगों के गुस्से और आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

नेटिजन्स ने मृणाल को सुनाई खरी-खोटी
मृणाल ठाकुर का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए ईष्या, घंमडी और बॉडी शेमिग तक के आरोप लगाए. वही कई यूजर्स ने कहा कि एक अभिनेत्री को दूसरे कलाकार की उपलब्धियों की कद्र नहीं करने का आरोप लगाया.
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -” बिपाशा जैसी एक्ट्रेस तो मृणाल जैसी सौ को नाश्ते में खा जाएं.” वहीं अन्त यूजर ने लिखा -” जिसने अभी ठीक से इंडस्ट्री में जगह नहीं बनाई वह बिपाशा जैसी आइकानिक अभिनेत्री से खुद की तुलना कर रही है.” वही अन्य यूजर ने लिखा -” आप अभी ठीक से इंडस्ट्री में जगह नहीं बना पाई है, और खुद को बिपाशा से तुलना कर रही है.”

धनुष को लेकर सुर्खियों में थी मृणाल
बता दें कि पिछले दिनों हाल ही में फिल्म ” सन ऑफ सरदार 2″ को लेकर भी खबरों में है जिसमें उन्होंने सुपरस्टार अजय देवगन के साथ लीड रोल निभाया है. बता दें कि यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अब तक बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा मृणाल साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष के साथ अपनी कथित नजदीकियों के लिए भी सुर्खियों में है. लेकिन अभी नहीं खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है और अभिनेत्री ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है और कहा है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”