Mrinal Thakur: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसमें वह एक्ट्रेस बिपाशा बसु को बॉडी शेम करते नज़र आ रही थी. वह बिपाशा बसु का मजाक उड़ाते हुए कहती हैं कि वह बिपाशा बसु से ज्यादा खूबसूरत है और बिपाशा के पास “मैनली मसल्स” है. यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसपर बिपाशा बसु के बाद अब खुद अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने रिएक्शन दिया है.

मृणाल ने मांगी माफी
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का एक पूराना वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बिपाशा के शरीर का मज़ाक उड़ाया था. मृणाल ठाकुर ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री से माफी मांगी है. बता दें कि इस वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही है कि वह बिपाशा से खूबसूरत है और बिपाशा के पास ” मैनली मसल्स” है. इस वीडियो के तेज़ी से वायरल होने के बाद अब मृणाल ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है -” 19 साल में मैंने कई बेवकूफी भरी बातें कही थीं. तब मुझे अपनी आवाज का असर या ये समझ नहीं था कि मज़ाक में कही गई बातें इतना चोट पहुंचा सकती है. लेकिन ऐसा हुआ और मैं इसके लिए दिल से माफी मांगती हूं.”

बॉडी शेम पर बोली एक्ट्रेस
आगे बॉडी शेम पर बोलते हुए अभिनेत्री ने कहा -” मेरा मकसद बॉडी शेम करना नहीं था. इंटरव्यू में सिर्फ मजाकिया बात थी , जो हद से आगे बढ़ गई. अब मुझे एहसास है कि ये कैसे सुनाई दी होगी. काश मैं अपने शब्दों का चुनाव अलग करती. समय के साथ मैंने सीखा है कि खूबसूरती हर रूप में होती है और आज मैं इसे सच में महत्व देती हूं.”
बिपाशा बसु ने किया था रिएक्ट
मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बिपाशा बसु को मर्यादा शरीर वाली कहती हैं और दावा किया कि वह बिपाशा से बेहतर है. यह वीडियो उनके करियर के शुरुआती समय का है जब वह कुमकुम भाग्य में नज़र आती थीं. बहुत साल पुरानी वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है और यह वीडियो देखने के बाद लोग उन पर जमकर निशाना साध रहे है. वहीं अब मृणाल ठाकुर के इस वीडियो के बाद बिपाशा बसु ने भी एक पोस्ट शेयर किया है जहां वह बिना किसी का नाम लिए इस टॉपिक की तरफ इशारा कर रहे हैं. हालांकि अभिनेत्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन नेजिटीजन्स इसे मृणाल ठाकुर के वायरल वीडियो से जोड़कर देख रहे हैं.

क्या कहा बिपाशा बसु ने?
मृणाल ठाकुर के वायरल वीडियो पर पलटवार करते हुए हाल ही में बिपाशा बसु ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने कहा कि एक मजबूत महिला दूसरी महिला को हमेशा ऊपर उठाती है. उन्होंने लिखा -“मजबूत औरत हमेशा दूसरे औरत को भी ऊपर उठती है. खूबसुरत औरतों तुम सब अपने मसल्स बढ़ाओ , हम सब को ऐसे ही मजबूत होने की जरूरत है. मसल्स आपको स्ट्रांग बनाती है और यह आपको एक अच्छा शारीरिक और मानसिक हेल्थ भी देती है. इस पूराने सोच को छोड़ो कि महिलाओं को महिलाओं को मजबूत दिखना और शारीरिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता नहीं है.” अभिनेत्री ने आगे खुद से प्यार करने की बात कही है. वहीं बिपाशा बसु के पोस्ट के बाद फैंस उनके स्पोर्ट में आए हैं और अभिनेत्री को सही बताया है.

मृणाल ठाकुर ने क्या कहा था?
पुराने वीडियो में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा -“क्या तुम ऐसी लड़की से शादी करोंगे जो मर्दाना हो. जिसके मसल्स हो.” आगे वह कहती हैं कि…”जाओ बिपाशा से शादी कर लो. सुनो मैं बिपाशा से कई ज्यादा बेहतर हूं.”