Mohit Suri:मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म “सैयारा” बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और चंद दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसी दौरान “सैयारा” फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी लव स्टोरी को शेयर किया है और उनकी लव स्टोरी किसी भी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपनी पत्नी उदिता से मिले और उन्हें पहली बार देखकर सोच लिए थे कि वह सिर्फ उन्हीं से शादी करेंगे.

जानें क्या है मोहित सूरी की लव स्टोरी?
मोहित सूरी और उदिता की लव स्टोरी की बात करें तो उनकी लव स्टोरी किसी भी फिल्म लव स्टोरी से कम नहीं है. मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी पत्नी उदिता को पहली ही नज़र में पसंद कर चुके थे और उन्होंने अभिनेत्री का फोटो एक बड़े होर्डिंग पर देखा था और उनके दिमाग में आया और उन्होंने उनसे शादी का ख्याल बना लिया. उन्होंने मुंबई में एक जूस सेंटर के बाहर बैठे उदिता की पहली फिल्म “पाप” में उनका पोस्टर देखा था और तभी उन्होंने डायरेक्टर पूजा भट्ट से मजाक में कहा कि वह उदिता से शादी करना चाहेंगे. हालांकि तब मोहित सूरी को उदिता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी.

कैसे हुई पहली मुलाकात?
मोहित सूरी ने आगे बताया कि जब वह उदिता से पहली बार मिले तो वह थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे. मोहित सूरी ने कहा कि कुछ समय के बाद एक फिल्म के ट्रायल पर उदिता से मिले जहां पूजा भट्ट ने उन्हें अभिनेत्री से मिलवाया था. लेकिन तब मोहित के लिए तब असहज बना जब पूजा ने उनकी मजाक वाली बात को उदिता से बता दिया. उन्होंने कहा कि यह मोहित सूरी है और यह डायरेक्टर बनना चाहते हैं और आपसे शादी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह पल थोड़ी अजीब था लेकिन वही से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.मोहित सूरी ने कहा -” मैं आज भी खुद को उस लड़के की तरह फील करता हूं जो मुंबई के अमर जूस सेंटर के बाहर बैठा था और फिल्म ‘पाप’ के होर्डिंग को देख रहा था और कह रहा था कि मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूं. मुझे पता नहीं था कि वह कौन है. मैं बस कह दिया और मुझे लगता है कि यूनिवर्स ने मेरी बात सुन ली.” बता दें कि मोहित सूरी ने साल 2005 में उदिता की फिल्म ज़हर डायरेक्ट की थी और यह उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू था.

सैयारा फिल्म के सफलता पर क्या बोली उदिता?
मोहित सूरी और उदिता का रिश्ता आज लगभग 20 साल पुराना है और दोनों की पहली मुलाकात साल 2005 में फिल्म “जहर” से हुआ था जो मोहित सूरी की डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी. बाद में दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की लेकिन उनका प्यार आगे बढ़ता गया. फिर मोहित सूरी ने साल 2013 में उदिता से शादी रचाई और आज उनके दो बच्चे है. जब मोहित सूरी की फिल्म ” सैयारा” हिट हुई तो सबसे ज्यादा खूशी उदिता को हुई और उन्होंने अपने पति के लिए इमोशनल पोस्ट भी किया. उन्होंने अपने पति के लिए कहा कि यह दिन आसानी से नहीं आया है उन्होंने अपनी कई सालों की मेहनत, धैर्य और लगन से यह मुकाम हासिल किया है.
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म सोशल मीडिया पर जमकर हो रही ट्रोल! जानें क्या है इसके पीछे की वजह