Monday, August 25, 2025

MLA Pooja Pal : सपा के निष्कासित होने बाद पूजा ने अतीक को कही ” मिट्टी में मिलाने” की बात

Must read

MLA Pooja Pal : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वहीं पूजा पाल का गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. उत्तर प्रदेश विधानसभा में “विज़न डॉक्युमेंट्री 2047” पर 24 घंटे चर्चा चल रही थी और इसी दौरान पूजा पालने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस जैसे नीतियां लखन मुझ जैसे कई महिलाओं को न्याय दिलाया जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी का खात्मा किया गया.

MLA Pooja Pal (photo credit -google)

सपा से निकलने के बाद क्या बोली पूजा पाल?

सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल कहती हैं, “…शायद आप प्रयागराज की उन महिलाओं की बात नहीं सुन पाए जो मुझसे भी ज़्यादा परेशान थीं.लेकिन मैं उनकी आवाज़ हूँ, मुझे विधायक चुनकर विधानसभा भेजा गया है.मैं उन माताओं-बहनों की आवाज़ हूँ जिन्होंने अपनों को खोया है. उन्होंने ही मुझे यहाँ भेजा है.प्रयागराज में अतीक अहमद के कारण परेशान सभी लोगों को सीएम ने न्याय दिलाया है, सिर्फ़ पूजा पाल को नहीं.मैं ये बात पहले दिन से कह रही हूँ, जब मैं पार्टी में थी.मुझे आज ही निष्कासित किया गया है.मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूँ. मैं विधायक बाद में बनी, लेकिन मैं पहले एक पीड़ित महिला हूँ, एक पत्नी हूँ… हमारे साथ जो हुआ वो हम बर्दाश्त नहीं कर सके… वो पीडीए की बात करते हैं. मैं भी पिछड़े समुदाय से आती हूँ, मैं परेशान थी, मैं घर से बाहर निकली क्योंकि मेरे पति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, मैं नई-नवेली दुल्हन थी और मेरे घर पर कोई नहीं था… उन्होंने साबित कर दिया है कि वो पीडीए के पूरी तरह ख़िलाफ़ हैं.”

MLA Pooja Pal (photo credit -google)

योगी आदित्यनाथ की तारिफ की

उत्तर प्रदेश विधानसभा में “विज़न डॉक्यूमेंट 2047” पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करते हुए, समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने कहा, “… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियाँ लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए…”

वह कहती हैं, “सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की… मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियाँ लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए. आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है… “मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया”…. मैंने तब आवाज़ उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता….. जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया…..”

MLA Pooja Pal (photo credit -google)

सपा ने कही ये बात

बता दें कि सपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम पर एक पत्र लिखा है और इसमें पार्टी ने कहा है पूजा पाल के पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण काफी नुकसान हुआ है. सपा ने कहा की पूजा पाल के द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता है ऐसे में पार्टी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है. पत्र में कहा गया है की पूजा पाठ सपा के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे और ना ही उन्हें आमंत्रित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article