Monday, August 25, 2025

MLA Pooja Pal ने Akhilesh Yadav को लिखा चिट्ठी! बोली -” मेरा मर्डर हुआ तो अखिलेश यादव होंगे दोषी…”

Must read

MLA Pooja Pal: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है और हाल ही में उन्होंने सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव को पत्र लिखा है.उन्होंने दो पन्ने के लंबे चौड़े पत्र लिखकर अखिलेश यादव को जमकर खरी-खोटी सुनाया है और उनसे बहुत से चुभने वाले प्रश्न भी पूछे हैं और यह भी अपने पत्र में लिखा है कि सपा के लोग उन्हें मौत की धमकियां दे रहे हैं लेकिन अब उन्हें मौत से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है और इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसका दोषी अखिलेश यादव और सपा है.

पूजा पाल ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी

समाजसेवी पार्टी से निष्कासित होने के बाद विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीएम केशव प्रसाद से मुलाकात की और मुलाकात के बाद अखिलेश यादव को दो पन्नो का पत्र लिखा. इसमें उन्होंने लिखा एक बेकसूर, विधवा,अनाथ, पीछले वर्ग की बेटी को समाजवादी पार्टी के लोग किस तरह से गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं और यहां तक उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं लेकिन मैंने अपना वास्तविक लक्ष पा लिया है और अब मुझे मौत भी मिले तो मंजूर है. मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल चुकी है और अब मुझे मौत भी मिले तो मुझे इस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपने मुझे बीच रास्ते में अपमानित करने के लिए छोड़ दिया है जिससे अपराधी अनुयायियों का मनोबल बहुत बढ़ गया है इस लिए ऐसा हो सकता है कि मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या हो जाए.

सपा और अखिलेश को ठहराया मौत का जिम्मेदार

पूजा पाल ने आगे कहा कि निष्कासित होने का दर्द इतने बड़े – बड़े इतने बड़े – बड़े दर्द को सहने के बाद मुझे छोटा लगता है. सपा के तरफ से शिवपाल यादव ने कहा था कि पूजा पाल अब कभी विधायक नहीं बन पाएंगी, उन्होंने इसका भी जवाब दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता और अपने पाल समाज के लोगों पर उनको पूरा भरोसा है . हमारा समाज हमारी शक्ति बनेगा और मैं फिर लड़ूंगी और जीतूंगी.

MLA Pooja Pal (Photo credit-google)

सपा को लेकर ये कहा

आगे पूजा पाल ने कहा कि मैं विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके बिना सपा के सहयोग के ही दो बार विधायक बनी हूं और मेरे पति के हत्यारे को पहले की सरकारों द्वारा संरक्षण दिया जाता रहा. आपके ( मतलब अखिलेश यादव) के आने के बाद हमें अपने कार्य व्यवहार से ऐसा आभास हुआ कि अपराधियों के विरूद्ध आप हम जैसे पिछड़े और गरीब लोगों को भी न्याय दिला सकते हो और इसी कारण मैंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के कहने से सपा ज्वाइन कर चुनाव लड़ी और तीसरी बार विधायक बनी.

MLA Pooja Pal (Photo credit-google)

बीजेपी को लेकर बोली पूजा पाल

पूजा पाल ने आगे लिखा कि भारतीय जनता पार्टी में चाहे जितना बड़ा अपराधी हो उसे सजा दी जाती है ऐसा एहसास हमको होने लगा और जिसका परिणाम हम और पूरा उत्तर प्रदेश वासियों ने देखा. जब मेरे पति के हत्यारे व उनके परिवारवालों को दण्ड मिला तो समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार के सभी सदस्य ने मेरे पति के हत्यारे के पक्ष में सदन से सड़क तक आवाज बुलंद किया और इस कारण मुझे नीतियों से भरोसा उठ गया.

MLA Pooja Pal (Photo credit-google)

आपने मुझे पार्टी से बाहर कर दिया है और कम से कम एक बार मेरे द्वार पार्टी के भीतर किए गए गुनाहों की जानकारी देते हुए हमारा पक्ष भी मांगा जाना चाहिए था. जब मैं अपने ऊपर आपके द्वारा लगाएं गए आरोपो का उत्तर आपको भेजती तो दोनों पक्षों, आपके निष्कासन के कारण और उस उसे पर हमारा जवाब उत्तर प्रदेश की जनता कम से कम देखती , सुनती तो निर्णय ले पाती कि क्या आप सचमुच सम्पूर्ण पीडीए के संरक्षक हो या फिर सिर्फ पिछड़ों और दलितों को छलने का काम कर रहे हो.

ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article