Sunday, December 7, 2025

Miss Universe बनी मैक्सिको की फातिमा! जानें कौन रहा रनरअप

Must read

Miss Universe:मेक्सिको की फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का ताज जीत लिया है. थाईलैंड में आयोजित इस प्रतिष्ठित पेजेंट में फातिमा बॉश ने दुनियाभर की सुंदरियों को पीछे छोड़ दिया.भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 की रेस से बाहर हो गई.

टॉप 5 में रहें ये कंटेस्टेंट

मिस यूनिवर्स 2025 के टॉप 5 में थाइलैंड की प्रवीणर सिंह फर्स्ट रनरअप रहीं, वेनेजुएला की स्टीफिन अबासली दूसरी रनरअप और फिलिपिन्स की अतीशा मनालो तीसरी रनरअप रही. कोत दिव्वार की मॉडल चौथी रनरअप रहीं. पाँचवी रनरअप के बारे में जानकारी नहीं मिली. आप खुद इंटरनेट पर देख सकते है.

Miss Universe (photo credit -google)

भारत की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स 2025 में देश का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वे टॉप 12 में जगह नहीं बना पाई.हालांकि, उन्होंने टॉप 30 में सफलतापूर्वक जगह बनाई थी.मनिका राजस्थान की रहने वाली हैं और इस प्रतियोगिता में भारत की उम्मीदें थी.

विवाद में रही हैं फातिमा बॉश

भारत की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स 2025 में देश का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वे टॉप 12 में जगह नहीं बना पाई. हालांकि, उन्होंने टॉप 30 में सफलतापूर्वक जगह बनाई थी.मनिका राजस्थान की रहने वाली हैं और इस प्रतियोगिता में भारत की उम्मीदें थीं.

दूसरी ओर, मेक्सिको की फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का ताज जीत लिया है. फातिमा ने विवादों के बीच यह जीत हासिल की है. उन्हें मिस थाइलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल ने अपमानजनक शब्द कहे थे, लेकिन फातिमा ने हार नहीं मानी और अपने देश को गौरवान्वित किया.

Miss Universe (photo credit -google)

फातिमा बॉश फर्नांडिस, जो मेक्सिको की रहने वाली हैं, ने मिस यूनिवर्स 2025 का ताज जीत लिया है.वे 25 वर्ष की हैं और उनका जन्म 19 मई 2000 को मैक्सिको के तेपा में हुआ था. फातिमा ने विवादों के बीच यह जीत हासिल की है, जब उन्हें मिस थाइलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल ने अपमानजनक शब्द कहे थे. फातिमा ने हार नहीं मानी और अपने देश को गौरवान्वित किया .

इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की सुंदरियों ने हिस्सा लिया, जिनमें चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड शामिल हैं. भारत की बैडमिंटन लीजेंड साइना नेहवाल इस साल पेजेंट के जजों के पैनल में थी.

Miss Universe (photo credit -google)

महिलाओं से संबंधित पूछा गया था सवाल

फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 के दौरान कहा कि एक महिला होने की चुनौतियों में सुरक्षा, बराबर मौके और समाज में अपनी जगह बनाने की लड़ाई शामिल है. उन्होंने कहा कि वह मिस यूनिवर्स के टाइटल का इस्तेमाल महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने और उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए करेंगी.

Miss Universe (photo credit -google)

फातिमा ने कहा, “एक महिला और मिस यूनिवर्स के तौर पर मैं अपनी आवाज और ताकत दूसरों की सेवा में लगाऊंगी.हम महिलाएं बहादुर हैं और बदलाव लाने के लिए तैयार हैं। हमें बोलने, नेतृत्व करने और अपने अधिकारों की मांग करने का हक है.”

ये भी पढ़ें:Shefali jariwala: बिग बॉस 13 फेम शेफाली का हुआ निधन! कांटा लगा गाने से रातों-रातों बनी थी स्टार

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article