Friday, July 4, 2025

MI vs DC: लगातार हार के बाद मुंबई की शानदार वापसी! 12 रनों से दिल्ली को दी मात

Must read

MI vs DC:लगातार हार के बाद मुंबई ने आखिरकार अपना जबरदस्त कमबैक कर ही लिया है. हाल ही में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैप्टिल्स के अगेंस्ट हुआ रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कराई. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 205 रन बनाएं.

वहीं तिलक वर्मा ने 59 रनों की शानदार पारी खेली और वही सूर्य कुमार यादव ने 40 और रयान ने 41 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 19 ओवर में 193 रन ऑल आउट हो गया. करूण नायर ने 89 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन यह टीम को जीत नहीं दिला पाई. इसी तरह से मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से यह मैच जीत लिया.

MI vs DC

रोमांचक रहा MI vs DC का मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29 वें मैच में दिल्ली कैप्टिल्स और मुंबई इंडियंस (MI vs DC) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैप्टिल्स को 12 रनों से मात दे दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी मुंबई इंडियंस ने किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए जिसके बाद इसके जवाब में दिल्ली कैप्टिल्स ने 19 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गया. जिसके बाद जीत मुंबई इंडियंस के खाते में दर्ज हो गई.

MI vs DC

दिल्ली ने गंवाया जीत का मौका

दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में दिल्ली की टीम ने लगभग जीत हासिल कर ली थी लेकिन लास्ट में मुंबई ने 12 रन से मैच जीत लिया. मैच में दिल्ली कैप्टिल्स की शुरुआत बहुत अच्छी हुई, जब करुण नायर और अन्य बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. अरूण नायर ने 42 गेंदों पर 89 रन बनाएं जिसमें 12 चौके और 5 छक्के लगाए लेकिन मिचेल सेंटर की गेंद पर आउट होने के बाद दिल्ली कैप्टिल्स की टीम ने अपना मोमेंट खो दिया और इसके बाद लगातार विकेट गंवाती रही. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 205/5 का स्कोर बनाया था जिसमें तिलक वर्मा ने 59 रनों का योगदान दिया वही दिल्ली कैप्टिल्स ने कुलदीप यादव और विप्रज निगम के दो-दो विकेट लिए. मुंबई की जीत में कर्ण शर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

MI vs DC

मुंबई की हुई बेहतरीन जीत

दिल्ली कैप्टिल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में दिल्ली की टीम को महज़ रन से जीत मिली. दिल्ली ने एक टाइम पर 11.3 ओवर में 2 विकेट पर 135 रन बनाकर मजबूत स्थिति होने के बावजूद मैच को गंवा दिया. मुंबई इंडियंस के जीत का मुख्य कारण बताएं तो इस मैच में तिलक वर्मा ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाकर मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई और विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन ने 25 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके लगाए.

वही दिल्ली कैपिटल्स की हार की बात करें तो करुण नायर ने आउट होने के बाद दिल्ली की टीम ने अपना मोमेंटम की जैसे खो दिया और लगातार विकेट जाते रहे. मैच में आशुतोष शर्मा और कुलदीप यादव के रन आउट होने से दिल्ली की टीम में दबाव बढ़ गया और वह मैच हार गई. वही अंत में मोहित शर्मा का रन आउट होना दिल्ली के हार का मुख्य कारण बन गया.

ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article