Monday, August 4, 2025

Bihar चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक, तेजश्वी ने बताया विपक्ष का नक़ल

Must read

Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों के लिए एक और मास्टरस्ट्रोक दाव खेल दिया है. दरअसल मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों कों नौकारियों में प्राथमिकता देने के लिए डोमेसाइल नीति लागु करने कि बात कहीं है जिससे बिहार के लोगों कि संख्या नौकारियों में बढ़ जाएगा . चुनाव से पहले यह सब हुआ तो जाहिर है कि इसपर राजनिति भी जरूर होगी, हुआ भी वही. एक जहां एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे बिहार के विकास का एक अभिन्न पहलू बता रहें वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव इसे विपक्ष के घोषणा का नकल बता रहे है. तेजश्वी यादव ने कहा कि यह विपक्ष के घोसणाओं का नकल है.

Bihar politics (Photo credit -google)

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए काम कर रहें: CM नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में इस व्यवस्था कों लागु करने कि घोसणा करते हुए कहा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा. वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा.TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है.

Bihar politics (Photo credit -google)

एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति नहीं हैं: तेजस्वी यादव

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने मुख्यमंत्री के इस घोषणा कों विपक्ष का कॉपी और नकल बता दिया. तेजश्वी ने कहा की एनडीए सरकार का अपना कोई विज़न नहीं है. आपको बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस एलान के बाद तेजश्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अपार प्रसन्नता का विषय है कि वैचारिक रूप से दिवालिया NDA सरकार बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की हमारी माँग को एकदम सिरे से खारिज करती थी, सदन में किसी भी सूरत में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने का दंभ भरती थी अब वही लोग हमारी अन्य योजनाओं की भाँति इस घोषणा की भी नकल कर रहे है.
स्पष्ट है कि 20 वर्षों की इस नकलची एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है.जिस सरकार को 20 सालों में यह नहीं सूझा कि क्या करना है क्या नहीं करना उसे हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर नाचते देख बिहारवासियों को अच्छा लगा रहा है.

Bihar politics (Photo credit -google)

मुख्यमंत्री बताए नकल करने कैसा लग रहा : नेता प्रतिपक्ष

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कों घेरते हुए आगे कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली की फ्री यूनिट, सरकारी नौकरी, रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों, आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, युवा आयोग का गठन अथवा एक करोड़ रोजगार का विषय हो.20 सालों की इस थकी-हारी कालग्रस्त सरकार ने हमारी हर घोषणा, योजना, दृष्टि एवं मांग की नकल कर चुनावी वर्ष में आनन-फानन में ये घोषणा की है.विपक्ष से इनका ये डर अच्छा है. आगे तंज कसते हुए तेजश्वी ने अंत में पूछा कि मुख्यमंत्री बताएं कि सरकार को विपक्ष की घोषणाओं की कॉपी और नकल कर कैसा लग रहा है?

ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article