Tuesday, August 26, 2025

Manika vishwakarma ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब! जीत के बाद जाहिर की खुशी

Must read

Manika vishwakarma:मनीका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीत लिया है. उनके सर पर मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज सज गया है और अब वह 74 वें मिस यूनिवर्स काम्पिटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनिका विश्वकर्मा का सपना सच हो गया है और वह अब मिस यूनिवर्स 2025 बन चुकी है.इस साल के आखिर में आयोजित थाइलैंड में होने वाले 74 वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और इस ब्यूटी पेजेंट ने मनीका का जीवन बदल दिया है और उन्हें और भी आत्मविश्वास बना दिया है.

Manika vishwakarma (photo credit -google)

जीत के बाद क्या बोली मनिका

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीतने के बाद मनिका विश्वकर्मा ने कहा कि -” मेरा सफर शहर गंगानगर से शुरू हुआ. मैं दिल्ली आई और मेरा ब्यूटी काम्पिटिशन की तैयारी की. मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मेरी सहायता की और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया. यह ब्यूटी काम्पिटिशन एक स्पेशल दुनिया है, यहां हमारे अलग ही पर्सानालिटी, कैरेक्टर डेवलप होता है और यह जिम्मेदारी एक साल भर की नहीं है बल्कि जिदंगी भर के लिए मेरे साथ रहेगी.”

Manika vishwakarma (photo credit -google)

मिस यूनिवर्स इंडिया, मनिका विश्वकर्मा कहती हैं, “संघर्ष के बजाय, हमारे पास तैयारी का एक सफ़र है.मेरा सफ़र मेरे शहर गंगानगर से शुरू हुआ. मैं दिल्ली आई और इस सौंदर्य प्रतियोगिता की तैयारी की. हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाना होगा. इसमें सभी की बड़ी भूमिका रही… मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया जो मैं आज हूँ… सौंदर्य प्रतियोगिता सिर्फ़ एक क्षेत्र नहीं है; यह अपनी ही एक दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है… यह सिर्फ़ एक साल का शासन नहीं है, यह जीवन भर के लिए है…”

उर्वशी रौतेला ने जाहिर की खुशी

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की ज्यूरी मेंबर के तौर पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी वहां मौजूद थी और उन्होंने मनिका के जीत पर खुशी व्यक्त की. उर्वशी कहती हैं कि -” काम्पिटिशन बहुत कठिन था लेकिन विनर हमारे साथ है. हमें बहुत खुशी है कि मेनिका विनर बनीं और अब वह मिस यूनिवर्स में हमें जरूर गर्व करने का मौका देंगी.”

Manika vishwakarma (photo credit -google)

अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला कहती हैं, “प्रतियोगिता बहुत कठिन थी, लेकिन विजेता हमारे साथ है. यह मेरी दसवीं सालगिरह भी है.हमें बहुत खुशी है कि वह विजेता बनीं… वह मिस यूनिवर्स में हमें ज़रूर गौरवान्वित करेंगी…”

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article