Sunday, December 7, 2025

Mamta Banerjee पर भड़के Amit Shah! एसआईआर अभियान को बताया खतरनाक

Must read

Mamta Banerjee:देशभर में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर राजनीतिक टकराव बढ़ता जा रहा है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे “अराजक, बलपूर्वक और खतरनाक” बताया है। अधिक जानकारी के लिए, आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं.

Mamta Banerjee and Amit shah (photo credit -google)

ममता बनर्जी पर भड़के अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कुछ राजनीतिक दल राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया में बाधा डालकर घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और सीमा पर बाड़ लगाने में सहयोग नहीं कर रही है.

Mamta Banerjee and Amit shah (photo credit -google)

अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन नहीं दी है, जिससे घुसपैठ जारी है. उन्होंने कहा कि यह घुसपैठियों को बचाने की कोशिश है और यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है.

घुसपैठियों को लेकर कही ये बात

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के खिलाफ हैं.उन्होंने कहा कि घुसपैठ रोकना देश की सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए जरूरी है.अमित शाह की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एसआईआर प्रक्रिया को खतरनाक बताने के एक दिन बाद आई है. घुसपैठियों को बचाने में लगें राजनीतिक दल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा -” भारत में घुसपैठ को रोकना न केवल देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रदूषित होने से बचाने के लिए भी घुसपैठ को रोकना जरूरी है.

Mamta Banerjee and Amit shah (photo credit -google)

मगर दुर्भाग्य की बात है, कुछ राजनीतिक दल इन घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा लेकर निकले हैं, और चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में जो शुद्धिकरण का काम हो रहा है, उसके खिलाफ हैं.”

ममता बनर्जी ने कही ये बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि एसआईआर प्रक्रिया “बेहद चिंताजनक स्थिति” में पहुंच गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अभियान “अनियोजित, खतरनाक” तरीके से चलाया जा रहा है, जिसने व्यवस्था को पंगु बना दिया है.ममता बनर्जी ने कहा कि प्रक्रिया अधिकारियों और नागरिकों पर थोपी जा रही है, जो अनियोजित और अव्यवस्थित है. उन्होंने कहा कि बुनियादी तैयारी, पर्याप्त योजना या स्पष्ट संचार के अभाव ने इस प्रक्रिया को अव्यवस्था में धकेल दिया है.

ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article