Mamta Benarjee:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बनगांव में आयोजित एक जनसभा में केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला.उन्होंने चुनाव आयोग को भी कड़ी आलोचना का निशाना बनाते हुए कहा कि आयोग का कर्तव्य निष्पक्ष रहना है, न कि भाजपा का उपकरण बनना.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बनगांव में थी और बंगाल सियासत के अहम माने जाने वाले मतुआ समुदाय के गढ़ में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर उन्होंने जमकर हमला बोला है. सीएम ममता बनर्जी ने एसआईआर (SIR) को लेकर बीजेपी और केंद्र पर हमला बोला है और कहा है कि एक एसआईआर पूरा होने में तीन साल लगता है और हमने इसका कोई विरोध नहीं किया, बस इतना ही कहा है कि किसी भी वास्तविक वोटर का नाम नहीं काटा जाना जा सकता है.

ममता बनर्जी ने दी चेतावनी
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने मुख्यालय में बैठकर मतदाता सूची में हेराफेरी कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग का कर्तव्य निष्पक्ष रहना है, न कि भाजपा का उपकरण बनना. उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप (वोटर) को अवैध माना गया, तो 2024 में जिस सरकार को आपने चुना था, वह भी अवैध ठहराई जाएगी. उन्होंने मतुआ समुदाय को कहा कि आप सभी असली मतदाता हैं; आपने 2014 में मोदी सरकार को समर्थन दिया था, और यदि आप अवैध हो गए तो वह सरकार भी अवैध हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने SIR विरोधी रैली में केंद्र और भाजपा पर तीखा प्रहार किया, यह दावा करते हुए कि SIR के बहाने बंगाल के लोगों को डराया जा रहा है और यह पूरी योजना राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित है.उन्होंने कहा, “भाजपा मेरे खेल में मुझसे टकरा नहीं सकती, मुझे परास्त नहीं कर सकती.अगर भाजपा बंगाल में मेरे खिलाफ कोई कदम उठाती है, तो मैं पूरे देश में उसकी नींव हिला दूँगी.”

पहले, ममता बनर्जी ने नॉर्थ 24 परगना के मतुआ‑बहुल बनगांव की ओर सड़क के रास्ते यात्रा की.उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने हेलीकॉप्टर की उड़ान रोकने की साजिश रची और कहा कि विरोधी दल नहीं चाहता था कि वह यहाँ आएँ. उन्होंने तीखे अंदाज़ में कहा, “भाजपा को बार‑बार याद दिलाती हूँ, मेरे साथ खेलने की कोशिश न करो. चाहे कितनी भी एजेंसियाँ या पूरी केंद्र सरकार की ताकत लगाओ, तुम मेरे साथ नहीं खेल पाओगे.” ममता ने यह भी दावा किया कि चुनाव से पहले पैसे बांटने की कोशिश होगी, लेकिन लोग पैसा ले लेंगे और फिर भी भाजपा को वोट नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें:Pm Modi ने Ayodhya Ram mandir पर लहराया धर्म ध्वज! रामनगरी में खुशियों का लहर

